मध्यप्रदेश

Was absconding after conviction in riot case, caught | पुलिस पकड़ने गई तो हथियार लहराने लगा; आर्म्स एक्ट के साथ जेल भेजा​​​​​​​

खंडवा24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दंगा केस में फरार चल रहे आराेपी को पुलिस टीम ने दबोचा।

खंडवा पुलिस ने एक ईमानी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर करीब एक दर्जन प्रकरण दर्ज है। जब उसे पुलिस पकड़ने गई तो वह चाकू लहराने लगा। पुलिस के सामने ही रास्ते से निकल रहे लोगों को धमकाने लगा। घेराबंदी कर पुलिस ने दबोच लिया। आर्म्स एक्ट में नया मामला दर्ज कर वारंट मामले में कोर्ट पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी इमरान पिता रफीक टाऊ (32) निवासी बांग्लादेश कॉलोनी है। उस पर दो हजार रूपए का ईनाम घोषित है। गुरूवार को कोतवाली पुलिस ने रेलवे लाइन मालगोदाम के पास से दबोच कर जेल भिजवाया है। टीआई बलरामसिंह राठौर के अनुसार 8 साल पुराने दंगा केस में 8 महीने पूर्व 40 लोगों को 7-7 साल की सजा सुनाई गई थी। उन आरोपियों में इमरान भी शामिल था। लेकिन इमरान सजा के बाद से यानी 8 महीने से फरार था। दंगा केस के अलावा भी उस पर पॉक्सो सहित हत्या के प्रयास के आधा दर्जन मामले दर्ज है।

पुलिस अधीक्षक ने इमरान पर दो हजार रूपए का ईनाम घोषित कर रखा था। मुखबिर की सूचना पर उसे पकड़ने जाते तो वह रफूचक्कर हो जाता था। कई बार एक-दो पुलिसकर्मी उसे पकड़ने गए तो वह चाकू दिखाकर धमकाता था। लेकिन गुरूवार को जैसे ही सूचना मिली कि वह रेलवे गोदाम की तरफ चाकू लहरा रहा है, इस पर एएसआई जितेंद्र तिवारी के साथ पुलिस टीम के प्रधान आरक्षक लतेशपालसिंह तोमर, अमित यादव, आरक्षक अरविंदसिंह तोमर मौके पर गए तो घेराबंदी कर दबोच लिया। आरोपी इमरान को न्यायालय में पेश किया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है।

आरोपी इमरान पिता रफीक टाऊ।

आरोपी इमरान पिता रफीक टाऊ।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!