Kailash of Sehore area retired from the army | हीरापुर के कैलाश सेना से सेवानिवृत्त: सीहोर स्टेशन पर लोगों ने फूल माला पहनाकर किया स्वगात; विशाल तिरंगा रैली निकाली – Barkhedi News

सीहोर जिले के सैनिक का सेवानिवृत्ति के बाद क्षेत्र में पहली बार आगमन हुआ। रेलवे स्टेशन से तिरंगा रैली निकाली। लोगों ने उनका जगह-जगह स्वागत किया।
.
सीहोर के हीरापुर के कैलाश परमार भारतीय सेना में पिछले 22 सालों से सेवा दे रहे थे। हाल ही में वह सेवानिवृत्त हुए हैं। अपनी सेवानिवृत्ति के बाद जब वह पहली बार गांव लौटकर आए तो ग्रामीणों ने उनका जमकर स्वागत किया। ग्रामीण सीहोर स्टेशन पहुंचे।
कैलाश के ट्रेन से उतरते ही उन्हें लोगों ने फूल-माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद स्टेशन से गांव उन्हें कार में सवार कराके तिरंगा यात्रा निकाली। जगह-जगह कैलाश का स्वागत किया गया।
देश में कई जगहों पर दी सेवा
कैलाश परमार सेना में 22 वर्ष तक रहे। इस दौरान उन्होंने जम्मू कश्मीर, राजस्थान, असम, नागालैंड, भोपाल, राजौरी, जयपुर सहित देश के कई हिस्सों में रहकर देश के लिए अपनी सेवा दीं।
Source link