A young man jumped into Rewa’s Kyonti waterfall | रीवा के क्योंटी जलप्रपात में कूदा युवक: लोगों की भीड़ के बीच दौड़कर लगा दी छलांग – Rewa News

रीवा के गढ़ थाना अंतर्गत युवक ने सोमवार को क्योटी जल प्रपात में छलांग लगा दी। मौके पर खड़े लोग इस घटना को देखते ही रह गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। गोताखोरों की मदद से गहरे जलप्रपात से युवक के शव को बाहर निकाला गया। युवक की प
.
पुलिस के मुताबिक युवक ने अज्ञात कारणों से जलप्रपात में छलांग लगाई है। जिसका कारण पता लगाया जा रहा है। एसडीओपी मनगवां डॉ कृपा शंकर द्विवेदी और गढ़ थाना प्रभारी विकास कपीस ने बताया कि मौके पर पुलिस टीम भेजकर मृतक की पहचान कर ली गई है। पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। विवेचना के बाद ही पता चल पाएगा कि युवक ने आत्मघाती कदम किन कारणों से उठाया।

रीवा जिले का ऐतिहासिक पर्यटक स्थल क्योटी जल प्रपात डेंजर प्वाइंट बन गया है। पूर्व में घटित हुई घटनाओं को संज्ञान लेते हुए तत्कालीन कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी और तत्कालीन पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने मौका मुआयना कर जलप्रपात में हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा के इंतजाम करने की बात कही थी। लेकिन अब तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं।
Source link