A case of assault was registered in Morena’s Civil Line police station | मुरैना की सिविल लाइन थाने में मारपीट का मामला दर्ज: 1 जुलाई से बदली हुई धाराओं में पहला मामला पुलिस ने किया कायम – Morena News

1 जुलाई से पूरे भारत की न्याय प्रणाली में धाराओं में परिवर्तन हुआ है। इसी क्रम में मुरैना जिले के सिविल लाइन थाने में 1 जुलाई को नवीन धाराओं में पहला मामला दर्ज किया गया। यह मामला एक ट्रक ड्राइवर के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट करने को लेकर था।
.
बता दें कि, राजू शर्मा नामक ट्रक ड्राइवर का ट्रक पीपरीपुरा स्थित आर एस ऑयल मिल के गेट पर फैक्ट्री में अंदर जाने के लिए खड़ी थी। उसी दौरान एक अन्य ट्रक के ड्राइवर ने अपनी गाड़ी उसकी गाड़ी के आगे खड़ी कर दी तथा उसकी गाड़ी से पहले मिल में अपनी गाड़ी खाली करवाना चाह रहा था। इस बात को लेकर दोनों में दो दिन पहले विवाद हो गया था। उसके बाद बात रफा दफा हो गई। 1 जुलाई सोमवार को उसी फैक्ट्री के सामने जब राजू शर्मा का ट्रक खड़ा था उसी दौरान मरसूदपुर निवासी अमर सिंह गुर्जर तथा उसका भाई गुड्डा गुर्जर ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सरिया, लाठी तथा पाइप से उसे पर हमला कर दिया जिससे उसके बाएं हाथ में अधिक चोट आई है। इसके साथ ही उसके पूरे शरीर पर भी छोटों के निशान हैं। इस मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने 1 जुलाई से मारपीट की नवीन बदली हुई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी रामबाबू यादव
Source link