अजब गजब

जब तक आप नाश्‍ता करेंगे, करोड़पति बन जाता है यह आदमी, हर मिनट की कमाई 5 लाख रुपये, जमीन से आसमान तक इनका कब्‍जा

हाइलाइट्स

एलन मस्‍क के पास मुख्‍य रूप से 4 कंपनियां हैं.
इन चारों का ही अपने-अपने क्षेत्र में कब्‍जा है.
एलन मस्‍क हर घंटे करोड़ों रुपये छापते हैं.

नई दिल्‍ली. इस दुनिया में कुछ लोगों के पास इतना पैसा है कि आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं. आज आपको ऐसे ही एक शख्‍स की कमाई और उसकी प्रॉपर्टी के बारे में बताएंगे, जो हर सेकंड हजारों रुपये कमाता है. उनकी कमाई का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि जितना टाइम आपको चाय-नाश्‍ता खत्‍म करने में लगता है, उतने समय में तो यह आदमी करोड़पति बन जाता है. अमूमन एक फ्रेशर्स जितनी सैलरी एक साल में कमाता है, उतना पैसा तो इस आदमी के पास एक मिनट में आ जाता है.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्‍क की. मस्‍क की कंपनियां आज जमीन से आसमान तक राज कर रही हैं. कार से सैटेलाइट तक हर क्षेत्र में मस्‍क की कंपनी झंडे गाड़ रही. वैसे तो एलन मस्‍क के पास मुख्‍य रूप से 4 कंपनियां हैं, लेकिन इन चारों का ही अपने-अपने क्षेत्र में कब्‍जा है. चाहे आप टि्वटर यानी एक्‍स की बात करें या टेस्‍ला अथवा स्‍पेसएक्‍स (Tesla, X.com and SpaceX) की. इन कंपनियों के सीईओ एलन मस्‍क हर घंटे करोड़ों रुपये छापते हैं.

ये भी पढ़ें – टैक्‍स बचाने के लिए चुनना है पुराना रिजीम, तो भरना पड़ेगा खास फॉर्म, वरना नहीं मिलेगी एक रुपये की छूट

चौंका देंगे कमाई के आंकड़े
एक हालिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि एलन मस्‍क करीब 199 अरब डॉलर के मालिक हैं, जो अमीरों की लिस्‍ट में सबसे ऊपर हैं. इस तरह, देखा जाए तो उनकी हर मिनट की कमाई करीब 5 लाख रुपये और हर घंटे की कमाई 3 करोड़ रुपये आती है. एक आदमी को चाय-नाश्‍ता खत्‍म करने में अमूमन 15 से 20 मिनट लग ही जाते हैं. इतनी देर में तो एलन मस्‍क करोड़पति बन जाते हैं. उनकी रोज की कमाई 82.31 करोड़ रुपये है, जबकि हर सप्‍ताह करीब 576 करोड़ रुपये कमाते हैं.

किस बिजनेस में कितनी हिस्‍सेदारी
ऐसा नहीं है कि एलन मस्‍क इन तीनों कंपनियों के पूरे मालिक हैं, बल्कि उनकी सिर्फ कुछ हिस्‍सेदारी है और तब वह दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं. इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्‍ला में मस्‍क की 20.5 फीसदी हिस्‍सेदारी है. इसके अलावा सैटेलाइट इंटरनेट सुविधा देने वाली कंपनी स्‍टारलिंक में उनकी हिस्‍सेदारी 54 फीसदी, स्‍पेसएक्‍स में 42 फीसदी और एक्‍स यानी टि्वटर में मस्‍क की 74 फीसदी हिस्‍सेदारी है. इसके अलावा बोरिंग कंपनी में 90 फीसदी, एक्‍सएआई में 25 फीसदी और न्‍यूरालिंक में 50 फीसदी हिस्‍सेदारी है.

ये भी पढ़ें – भारत में सबसे ज्यादा कमाई वाला आईटी सीईओ भारतीय नहीं, सैलरी है 82 करोड़, इस कंपनी के लिए करते हैं काम

भाई के साथ बनाई पहली कंपनी
एलन मस्‍क ने अपनी पहली कंपनी भाई किंबल के साथ जिप2 (Zip2) बनाई, जो ऑनलाइन बिजनेस डायरेक्‍टरी थी. साल 1999 में उन्‍होंने इस कंपनी को कम्‍पाक समूह को 30.7 करोड़ डॉलर में बेच दिया. इससे मस्‍क को भी 2.2 करोड़ डॉलर मिले और उन्‍होंने 10 लाख डॉलर एफ1 सुपरकार बनाने वाली कंपनी मैक्‍लॉरेन (McLaren F1 supercar) में लगा दिया. इसके बाद मस्‍क ने बैंकिंग स्‍टार्टअप बनाया और उसे पेपाल (PayPal) के साथ विलय कर दिया. साल 2002 में ईबे ने पेपाल को खरीद लिया और इस सौदे से मस्‍क ने 18 करोड़ डॉलर बनाए.

Tags: Business news in hindi, Elon Musk, Success Story, Twitter


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!