मध्यप्रदेश

Indore News:रणजी मैच में पश्चिम बंगाल ने पहले दिन 307 रन बनाए, दो बल्लेबाजों की शतक – West Bengal Scored 307 Runs On The First Day In Ranji Match, Centuries Of Two Batsmen


बंगाल के बल्लेबाज ने चोट के बाद भी शतक जड़ा।
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार

रणजी ट्राफी के सेमीफायनल में पश्चिम बंगाल की टीम ने 307 रन बनाए है। अनुस्तूप मजूमदार (120 रन) और सुदीप कुमार घरमानी (112 रन) के शतकों की मदद से बंगाल ने रणजी ट्राफी के सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश के खिलाफ पहले दिन चार विकेट पर 307 रन बनाए। मैच केे दूसरे दिन सुबह साढ़े 11 बजे तक बंगाल ने पांच विकेट पर 372 रन बना लिए थे। सुबह शहबाज को 14 रन के स्कोर पर गौरव यादव ने हिमांशू मंत्री के हाथों कैच कराया, फिलहाल मनोज तिवारी के साथ अभिषेक कोरेल क्रीज पर मौजूद है।

पहले दिन बंगाल के बल्लेबाज अनुस्तूप और सुदीप कुमार ने तीसरे विकेट के लिए 241 रनों की भागीदारी भी की। अनुस्तूप चोटिल अंगूठे पर पट्टी बांधकर खेले और शतक भी जड़ा। उन्होंने 120 रन बनाए। बुधवार को बंगाल के बल्लेबाज सुदीप को 23 रनों के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला। दिन का खेल समाप्त होने के समय मनोज तिवारी के साथ शाहबाज अहमद क्रीज पर मौजूद थे। गुरुवार सुबह दोनो ने फिर बल्लेबाजी की, लेकिन शाहबाज 14 रन के स्कोर पर कैच अाउट हो गए।

होलकर स्टेडियम में बुधवार सुबह बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी ने ट्रास जीता और बल्लेबाजी का फैसला लिया। करण लाल और अभिमन्यु ईश्वरन ने 51 रनों की भागीदारी की। इसी स्कोर पर दोनों के आउट होने के बाद लगा मप्र दबाव बना लेगा, लेकिन सुदीप और अनुस्तूप ने अच्छी बल्लेबाजी की। जब सुदीप 23 रनों के निजी स्कोर पर थे। तब सारांश जैन की गेंद पर रजत पाटीदार ने उनका कैच छोड़ दिया। जीवनदान मिलने के बाद सुदीप ने 12 चौके और दो छक्कों की मदद से शतक जड़ा।

वहीं दूसरे छोर पर 38 साल के मजूमदार ने 13 चौके और एक छक्के की मदद से शतकीय पारी खेली। शतक पूरा करने के बाद मजूमदार ने दस्ताने उतारकर अपना अंगूठा दिखाया, जिसपर पट्टी बंधी थी। उन्हें यह चोट ओडिशा के खिलाफ मैच के दौरान लगी थी। मप्र ने सात गेंदबाजों से अेावर कराए, लेकिन चोट के बाद वापसी कर रहे वेंकटेश अय्यर को गेंद नहीं मिली। मध्य प्रदेश ने 82.1 ओवर में नई गेंद ली और अगली ही गेंद पर आवेश खान ने मजूमदार के डंडे बिखेर दिए। चार रन बाद ही सुदीप भी पवैलियन लौट गए।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!