अजब गजब
हादसे में खो दिया एक पैर, फिर भी जीत कर लाए मेडल, अब सरकार ने बना दिया अधिकारी

जलालुद्दीन का हौसला उस वक्त टूटने लगा जब इतनी मेहनत के बाद सरकारी आला अधिकारियों से किसी प्रकार की कोई भी सहायता उन्हें नहीं मिल रही थी. लेकिन दरभंगा के एक उज्जवल नाम के युवक ने जलालुद्दीन का साथ दिया. आज जब सरकार मेडल लाओ नौकरी पाओ स्कीम चलाई तब जलालुद्दीन की मेहनत रंग लाई और एशियन चैंपियनशिप में जीते मेडल ने जलालुद्दीन को अधिकारी बना दिया.
Source link