Bus service facility suddenly put on hold till further orders | बस सेवा की सुविधा आगामी आदेश तक अचानक होल्ड पर: प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में आज से शुरू होनी थी, नेपानगर में भी जारी हुए थे टेंडर – Burhanpur (MP) News

नेपानगर स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू शासकीय महाविद्यालय को हाल ही में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का दर्जा मिला है। यह जिले का पहला ऐसा सरकारी कॉलेज होगा जहां शिक्षा लेने वाले विद्यार्थियों के लिए बस सेवा शुरू होने वाली है। इसके टेंडर भी जारी हो चु
.
29 जून टेंडर प्रक्रिया की आखिरी तारीख थी। बुरहानपुर के अलावा आसपास के जिलों से भी बस ऑपरेटर्स ने प्रति किमी के हिसाब से टेंडर भरे थे। कुल 5 बस ऑपरेटर के टेंडर आए, लेकिन इसी बीच 29 जून को ही उच्च शिक्षा विभाग की ओर से फिलहाल इस प्रक्रिया को होल्ड पर कर दिया गया है। फिलहाल किसी भी जिले में बसों का अनुबंध नहीं हो पाया है।
हालांकि जिन बस ऑपरेटर्स ने टेंडर कम दरों पर भरे थे उनसे आगे चलकर करार हो सकता है या फिर से भी टेंडर प्रक्रिया उच्च शिक्षा विभाग के आदेश पर हो सकती है, लेकिन फिलहाल प्रक्रिया को होल्ड पर रख दिया गया है।
गौरतलब है कि 1 जुलाई से कॉलेजों में प्रवेशोत्सव शुरू होने वाला है। पहले इसे बड़े स्तर पर किया जाना था, लेकिन बाद में केवल जिला स्तर पर कर दिया गया। नेपानगर स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू शासकीय महाविद्यालय को भी इसी सत्र से पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस बनाया गया है।
इसके तहत कॉलेज पर करीब 40 लाख रूपए की राशि खर्च कर यहां सारी व्यवस्थाएं जुटाई गई है। 70 से अधिक स्टाफ की स्वीकृति मिली है साथ ही जुलाई माह से बस सेवा भी शुरू होने वाली है, लेकिन फिलहाल इस प्रक्रिया को रोक दिया गया है।
अचानक सूचना आई कि अनुबंध अभी नहीं करना है
इसे लेकर प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के प्राचार्य डॉ. राजू सपकाले ने कहा 29 जून को टेंडर प्रक्रिया की जा रही थी। पांच लोगों ने टेंडर प्रति किमी की दर से भरे हैं, लेकिन उच्च शिक्षा विभाग की ओर से अचानक विभागीय स्तर पर सूचना आई कि अभी अनुबंध नहीं करना है।
उन्होंने कहा हो सकता है कि उच्च शिक्षा विभाग अपने स्तर पर कोई व्यवस्था करना चाहता हो या फिर बड़े स्तर पर एक साथ कार्यक्रम आयोजित हो इसलिए अभी टेंडर प्रक्रिया को होल्ड पर रखा गया है। हालांकि इसे निरस्त नहीं किया गया है।
पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में यह होना है
निजी कॉलेजों में विद्यार्थियों के लिए बस सेवा रहती है, लेकिन पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस नेपानगर जिले का ऐसा पहला सरकारी कॉलेज होगा जहां हर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए बस सेवा होगी। विद्यार्थी महज 1 रूपए रोज यानी 30 रूपए प्रतिमाह किराया देकर घर से कॉलेज तक आ जा सकेंगे, हालांकि एडमिशन के आधार पर यह तय होगा कि बस किस रूट पर चलाई जाएगी। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया में है।
1 जुलाई को दीक्षारंभ के साथ नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा। जिले में केवल नेपानगर कॉलेज को ही पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का दर्जा मिला है। यहां सुविधाएं भी बढ़ गई है। करीब 40 लाख रूपए की लागत से कॉलेज अपग्रेडेशन किया गया है। नए कोर्सेस भी आज से चालू होंगे। पूर्व से संचालित कोर्स भी यहां चलेंगे। अध्यापन के लिए नए स्टाफ की स्वीकृति भी मिली है।
इसमें 55 सहायक अध्यापक, 7 प्रयोगशाला टैक्निशियन, 7 प्रयोगशाला परिचारक, एक कम्प्यूटर ऑपरेटर होगा। प्रदेश के 55 जिलों में एक एक कॉलेज का चयन प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में किया गया है।
Source link