MP VidhanSabha; Budget Session MP; Dr Mohan Yadav; Nursing Scam; | MP विधानसभा का बजट सत्र आज से: नर्सिंग स्कैम, पेपर लीक जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष; कैबिनेट बैठक भी होगी – Bhopal News

मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। सदन में सरकार को विपक्ष नर्सिंग घोटाला, पेपर लीक, नीट फर्जीवाड़ा, जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार, बढ़ता क्राइम रेट, आदिवासी उत्पीड़न जैसे मुद्दों पर घेरेगा। रविवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नेत
.
सत्र के पहले दिन विधानसभा परिसर में ही मंत्रिपरिषद की बैठक होगी। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है।
दो विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग उठाएगा विपक्ष
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले विजयपुर विधायक रामनिवास रावत और बीना विधायक निर्मला सप्रे को लेकर विपक्ष हंगामा कर सकता है। दोनों ही विधायकों ने दलबदल के बाद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है। ऐसे में दोनों विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग की जा सकती है।
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने रविवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की।
नेता प्रतिपक्ष बोले-सदन पूरी अवधि तक चले
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने रविवार देर शाम ट्वीट किया, “हम सब प्रतिज्ञा लें कि इस बार सदन को पूरी अवधि तक चलने देंगे। विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर है। हम सभी जनप्रतिनिधि कर्तव्यबद्ध हैं कि जनता के मुद्दों पर सार्थक चर्चा कर किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जाए।
आजकल नई परिपाटी शुरू हो गई है। सत्ता दल सिर्फ अपने व्यक्तिगत एजेंडा को संख्याबल के दम पर पारित कर, विधानसभा को अपना व्यक्तिगत एजेंडा पूरा करने के लिए उपयोग करते हैं। इस एजेंडा का जब विपक्ष विरोध करता है तो विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी जाती है। यह सीधे तौर पर जनता का अपमान है।’
Source link