Congress will bring adjournment motion on nursing scam; MP Vidhan Sabha; Budget Session; | नर्सिंग घोटाले पर स्थगन प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस: विधायक दल की बैठक में सरकार को घेरने की रणनीति बनी – Bhopal News

[ad_1]
1 जुलाई से शुरु हो रहे मप्र विधानसभा के बजट सत्र के पहले रविवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। पलाश होटल में हुई इस बैठक में सरकार को घेरने की रणनीति बनी। बैठक में यह तय किया गया कि नर्सिंग घोटाले को लेकर कांग्रेस सदन में स्थगन प्रस्ताव लाएगी।
.
क्षेत्रवार विधायकों की समिति बनेगी
विधायक दल की बैठक में यह तय हुआ कि मप्र के अलग-अलग क्षेत्रवार विधायकों की इंटरनल कमेटी बनाई जाएंगी। सबसे वरिष्ठ विधायक उस क्षेत्रीय कमेटी को लीड करेंगे। और अपने इलाके के दूसरे विधायकों को सदन में क्षेत्र के मुद्दों को मुखरता से उठाने के गुर सिखाएंगे।
रामनिवास की जगह दिखे, यादवेन्द्र
कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक रामनिवास रावत के बीजेपी में शामिल होने के चलते विधायक दल की बैठक में उनकी जगह टीकमगढ़ विधायक और पूर्व मंत्री यादवेन्द्र सिंह बैठे नजर आए। होटल पलाश में हुई विधायक दल की बैठक में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के साथ नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, विधायक फूल सिंह बरैया और यादवेन्द्र सिंह ने मार्गदर्शन किया। विधायक दल की बैठक में कई विधायक नहीं पहुुंचे। चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल भैया भी इस बैठक में शामिल नहीं हुए।
अब विधानसभा चुनाव का भी रिव्यू करेगी फैक्ट फाइंडिंग कमेटी
इधर, रविवार को कांग्रेस की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्यों पृथ्वीराज चव्हाण, सप्तागिरी उलका और जिग्नेश मेवाणी ने पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी के सदस्यों के साथ चर्चा की। लोकसभा चुनाव में हार के कारणों की रिपोर्ट AICC को देगी। इसी कमेटी के सदस्य जल्द ही भोपाल आएंगे और विधानसभा चुनाव में हार के कारणों पर नए सिरे से चर्चा करेंगें। विधानसभा चुनाव में हार के कारण जानने के लिए विधानसभा चुनाव के वक्त प्रदेश प्रभारी रहे रणदीप सुरजेवाला, स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेन्द्र सिंह, अजय लल्लू, कमलनाथ, डॉ गोविंद सिंह सहित तमाम नेताओं से चर्चा करेगी।
Source link