The gang that used to cheat people by luring them is back in Gwalior | ग्वालियर में फिर लौटी लालच देकर ठगी करने वाली गैंग: अस्पताल से लौट रही सास-बहू को नोटों की गड़्डी दिखाकर गहने ठगे – Gwalior News

[ad_1]
ग्वालियर में एक बार फिर नोटों की गड्डी का लालच देकर गहने ठगने वाली गैंग ने आमद दर्ज करा ली है। रविवार को ग्वालियर के महाराज बाड़ा से पाटनकर का बाड़ा के बीच सास-बहू को गैंग ने शिकार बनाया है। बहू को डॉक्टर के यहां दिखाकर लौट रही सास-बहू को दो युवक मिले
.
गड्डी और गहने एक रूमाल में बांधकर उनको दे दिए। इसके बाद वह चले गए। महिलाएं घर पहुंची और रूमाल खोला तो उसमें कागज की रद्दी और कंकड़, पत्थर निकले हैं। घटना महाराज बाड़ा से पाटनकर का बाड़ा के बीच की है। घटना की सूचना महिलाओं के परिजन ने पुलिस को दी। जिस पर रविवार रात को कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
ग्वालियर के महाराज बाड़ा निवासी सुशीला गोस्वामी व उनकी बहु रूबी गोस्वामी डॉक्टर के पास गई थीं। सुशीला अपनी बहू का रूटीन चेकअप कराने के लिए गई थीं। लौटते समय जब वह पैदल-पैदल बाड़ा पर पहुंची तो वहां दो युवक उनको मिले। उन्होंने दोनों से कहा कि जरा हमारी बात सुन लो। सास-बहू ने पहले मना किया, लेकिन जब दोनों युवकों ने बताया कि उनको सड़क पर 500-500 रुपए के नोटों की गड्डी मिली है। इस पर सास-बहू वहां रुक गईं। युवकों ने बताया कि वह बाहर के रहने वाले हैं। यह रुपए उनके पास कोई देखेगा तो पुलिस को सूचना दे देगा। इसलिए वो चाहते हैं कि यह रुपए हम आधे-आधे बांट लेते हैं। यह सुनते ही सास-बहू उनके जाल में फंस गई। वह रुपए आधे-आधे करने के लिए तैयार हो गईं।
रुपए के साथ गहने उतार कर रूमाल में रखे, निकले कंकड़
इसके बाद दोनों युवकों ने कहा कि आप भी ऐसे ही रुपए नहीं ले जा सकतीं। आप एक काम करो अपने गहने और यह रुपए उतारकर रूमाल में रखे लो घर जाकर संभालकर रख देना। इस पर युवकों ने एक रूमाल में नोटों की गड्डी रख दी। साथ ही सास बहू के मंगलसूत्र व अंगूठी भी उसमें रख दी। इसके बाद युवक चले गए। महिलाएं भी घर पहुंची तो खुशी-खुशी में रूमाल खोला, लेकिन उसमें कागज की रद्दी और कंकड़, पत्थर निकले। जिसके बाद वह रोने लगी। परिजन को पता लगा।
पुलिस को दी सूचना, बेटे ने कराई एफआईआर
इसके बाद सुशीला के बेटे शैलेन्द्र गोस्वामी ने पुलिस को घटनाक्रम की सूचना दी। वह मां को लेकर थाने पहुंचे और मामले की लिखित शिकायत की। जिस पर पुलिस ने रविवार रात गहने ठगी का मामला दर्ज कर लिया है। पर इस वारदात से एक बात साफ है कि फिर से नोटों का लालच देकर ठगी करने वाली गैंग शहर में सक्रिय है।
Source link