देश/विदेश

T20 World Cup: टीम इंडिया से मुलाकात कर सकते हैं PM मोदी, बारबाडोस में खत्म किया था 11 साल का इंतजार

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के वेस्टइंडीज से लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की संभावना है, जहां उन्होंने आखिरी ओवर के रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराकर 2024 टी20 विश्व कप का खिताब जीता था. यह समझा जाता है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के वरिष्ठ अधिकारी बैठक की योजना बनाएंगे और अधिकांश खिलाड़ियों के इसमें शामिल होने की संभावना है क्योंकि केवल संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल और शिवम दुबे ही जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच टी20 मैचों के कारण मौजूद नहीं हो सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों से फोन पर बात की और उन्हें टी20 विश्वकप जीतने पर बधाई दी. अधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी ने भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा को उनकी शानदार कप्तानी के लिए बधाई दी और उनके टी20 करियर की सराहना की. प्रधानमंत्री ने फाइनल मुकाबले में विराट कोहली की पारी के लिए उनकी भी प्रशंसा की और साथ ही भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान की सराहना की.

शर्मा और कोहली, दोनों ने टी20 विश्वकप जीतने के बाद क्रिकेट के इस प्रारूप के अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से संन्यास लेने की घोषणा की है. अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने फाइनल मुकाबले के अंतिम ओवर के लिए हार्दिक पांड्या तथा बाउंड्री पर डेविड मिलर का कैच पकड़ने के लिए सूर्यकुमार यादव की तारीफ की. उन्होंने जसप्रीत बुमराह के योगदान की भी सराहना की.

प्रधानमंत्री ने निवर्तमान कोच राहुल द्रविड़ का भारतीय क्रिकेट में योगदान के लिए आभार जताया. पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में शर्मा, कोहली और द्रविड़ की प्रशंसा की. उन्होंने शर्मा के बारे में कहा, “आप उत्कृष्टता के धनी हैं. आपकी आक्रामक सोच, बल्लेबाजी और कप्तानी ने भारतीय टीम को एक नया आयाम दिया है. आपका टी20 करियर हमेशा याद रखा जाएगा. आज आपसे बात कर खुशी हुई.”

प्रधानमंत्री ने कोहली के बारे में कहा, “फाइनल की पारियों की तरह, आपने भारतीय बल्लेबाजी को शानदार ढंग से आगे बढ़ाया. आप इस खेल के सभी प्रारूपों में चमके हैं. टी20 क्रिकेट को आपकी कमी खलेगी, लेकिन मुझे विश्वास है कि आप खिलाड़ियों की नयी पीढ़ी को प्रेरित करते रहेंगे.”

द्रविड़ की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी असाधारण कोचिंग ने भारतीय क्रिकेट की सफलता को आकार दिया है. उन्होंने कहा कि द्रविड़ के अटूट समर्पण, रणनीतिक अंतर्दृष्टि तथा सही प्रतिभा को निखारने के कौशल ने टीम को और बेहतर बनाया है. पीएम मोदी ने कहा, “भारत उनके योगदान और कई पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए उनका आभारी है. हमें उन्हें विश्वकप उठाते हुए देखकर खुशी हुई. उन्हें बधाई देकर खुशी हुई.”

प्रधानमंत्री ने कहा कि टीम ने पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट कौशल और खेल भावना दिखाई. उन्होंने कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी की प्रतिबद्धता काफी प्रेरक है. ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के भी अंतरराष्ट्रीय टी20 से संन्यास लेने की घोषणा करने के साथ पीएम मोदी ने क्रिकेट में उनके योगदान की सराहना की.

पीएम मोदी ने कहा, “आपने एक ऑलराउंडर के रूप में असाधारण प्रदर्शन किया है. क्रिकेट प्रेमी आपके शानदार स्ट्रोक प्ले, स्पिन और शानदार फिल्डिंग की प्रशंसा करते हैं. वर्षों तक टी20 में रोमांचक प्रदर्शन के लिए धन्यवाद। आपके आगामी प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं.”

Tags: Narendra modi, Rohit sharma, T20 World Cup, Team india, Virat Kohli


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!