Bear Climbed The Tree For Honey In Umaria See What Happened Then – Mp News: शहद के चक्कर में पेड़ पर चढ़ा भालू, देखिए फिर क्या हुआ

उमरिया वनमंडल के नौरौजाबाद क्षेत्र में भालू की मूवमेंट के बाद दहशत का माहौल है। ग्रामीणों में भालू चर्चा का विषय बना हुआ है। भालू लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में पेड़ पर चढ़ रहा है और खेतों में विचरण करते दिखाई दे रहा है। हाल ही में भालू का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर ग्रामीण भी अंचभित हैं। नौरोजाबाद परिक्षेत्र के सस्तरा बीट में भालू ने अपना एक अलग ही अंदाज दिखाया और शहद के चक्कर में आम के पेड़ पर चढ़ गया। जानकारी मिलते ही नौरोजाबाद वन परिक्षेत्र के अधिकारी मौके पर पहुंचे और भालू को जंगल की तरफ वापस खदेड़ने की मशक्कत में जुट गए। बड़ी मशक्कत के बाद भालू जंगल की तरफ लौट गया।
परिक्षेत्र अधिकारी शिवम कोष्टि ने बताया कि भालू के पेड़ पर चढ़ने की जानकारी मिली थी, मौके पर पहुंचकर उसे जंगल की तरफ लौटाया गया है। पूरे क्षेत्र में लगातार गश्त की जा रही है। क्षेत्र में भालू की मूवमेंट बनी हुई है।