मध्यप्रदेश

New initiative for immediate information on forest fire | जंगल में आग की तत्काल सूचना के लिए नई पहल: वन प्रबंधन समितियों के नंबर फायर मैनेजमेंट सिस्टम से जुड़े, नेपानगर में 9 समितियों का सम्मेलन – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर में वन विभाग ने जंगल में लगने वाली आग की समय पर सूचना प्राप्त करने के लिए विभाग ने वन प्रबंधन समितियों के अध्यक्षों और सदस्यों के मोबाइल नंबर अपने फायर मैनेजमेंट सिस्टम से जोड़े हैं, जिससे जंगल में आग लगने की स्थिति में तत्काल कार्रवाई की ज

.

रविवार को नेपानगर रेंज में आयोजित वन प्रबंधन समितियों के सम्मेलन में 9 समितियों के 150 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए। इस महत्वपूर्ण बैठक में चांदनी, मांडवा, हसनपुरा, दहीनाला, सागफाटा, गुलरपानी, राजोरा, निम्ना और चुलखान की समितियों के सदस्य उपस्थित थे।

कार्यक्रम में उप वनमंडलाधिकारी विक्रम सुल्या, रेंजर श्रीराम पांडेय सहित विभिन्न क्षेत्रों के वन परिक्षेत्र सहायक मौजूद रहे। समितियों के प्रमुख प्रतिनिधियों में चांदनी के देवीदास चौधरी, निम्ना के तुकाराम, मुकेश मोरे और हसनपुरा के थान सिंह शामिल थे।

सम्मेलन में एक महत्वपूर्ण मुद्दा तब सामने आया जब चांदनी वन समिति के अध्यक्ष रोहिदास चौधरी ने गोंद निकालने की अनुमति को निरस्त करने की मांग रखी। यह नई व्यवस्था वन क्षेत्रों में आग की घटनाओं पर नियंत्रण और बेहतर प्रबंधन में सहायक साबित होगी।

इसलिए आयोजित हो रहे सम्मेलन

समिति सदस्यों को वन और वन्यजीवों की सुरक्षा, अतिक्रमण से जंगलों को सुरक्षित रखने, अवैध कटाई पर प्रभावी रोक लगाने, वन में आगजनी की घटनाओं पर सहयोग, वन्य प्राणी द्वारा पशु हानि, जनहानि, जन घायल मुआवजा राशि, लघु वनोपज के विभाग द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य, तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए वन विभाग की एकलव्य स्कॉलरशिप योजना, वन समितियों के कार्य, दायित्व, अभिलेख संधारण, बैठक आयोजन, सलई व धावडा गोंद के संग्रहण, स्थानीय उपयोगी वृक्ष प्रजातियों के वर्षा ऋतु पूर्व संग्रहण, सुरक्षित भंडारण विषयों पर चर्चा की गई। समिति सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य समिति सदस्यों और वन विभाग के बीच समन्वय स्थापित कर वन, वन्यप्राणी सहित पर्यावरण संरक्षण के प्रति समिति सदस्यों और ग्रामीणों को जागरूक करना है।

सम्मेलन में शामिल लोग।

फॉरेस्ट फायर मैनेजमेंट सिस्टम में रजिस्टर्ड किए मोबाइल नंबर सम्मेलन में उपस्थित सभी अध्यक्ष व सदस्यों का मोबाइल नंबर फॉरेस्ट फायर मैनेजमेंट सिस्टम में रजिस्टर किए गए ताकि वन क्षेत्र में अग्नि घटना होने पर तत्काल मैसेज प्राप्त होने पर जनसहयोग से आग बुझाने की कार्रवाई की जा सके। वन में अग्नि लगने पर वन विभाग द्वारा आग बुझाने के लिए उपयोग की जाने वाली लीफ ब्लोअर मशीन का उपयोग, फील्ड में डेमो देकर दिखाया गया। सम्मेलन वनमंडल अधिकारी बुरहानपुर विद्याभूषण सिंह के निर्देश पर आयोजित हो रहे हैं।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!