After winning the World Cup, celebrations were like Diwali in Ujjain | विश्व कप जितने के बाद उज्जैन में दिवाली जैसा जश्न: टॉवर चौक पर आतिशबाजी, रात दो बजे तक शहर में भारत माता की जय के नारे लगते रहे – Ujjain News

17 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया ने T20 वर्ल्ड कप जीतकर करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लिया है। शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर टीम इंडिया ने खिताब अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया के जीत के बाद उज्जैन में दिवाली ज
.
मैच खत्म होते ही शहर के युवा युवतियों सहित बड़ी संख्या में बच्चे भी अपने माता पिता के साथ टॉवर पर जश्न मनाने के लिए अपने दो पहिया और चार पहिया वाहनो से जश्न मनाने पहुंच चुके थे, पुलिस का इंतजाम होता तब तक कुछ ही पल में टॉवर पर क्रिकेट फेन्स की भीड़ जमा हो गई, कई फेन्स तो अपने साथ स्पीकर ढोल और फटाके भी लेकर आये थे। उज्जैन में आधी रात सड़कों से लेकर गली मोहल्लों तक दीपावली जैसा नजारा था। आसमान आतिशबाजी की रंग बिरंगी रोशनियों से सराबोर हो चुका था। हर तरफ एक ही शोर सुनाई दे रहा था “इंडिया, इंडिया’। सड़कों पर युवा क्रिकेट प्रेमियों का जोश देर रात तक चलता रहा।
सड़कों पर झूमे क्रिकेट फैंस
उज्जैन शहर के कई इलाकों से सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आ रहे हैं। जिसमें भारत के खिताब जीतने पर फैंस खुशी से झूमते नजर आ रहे हैं। लोग सड़कों पर डांस कर जीत का जश्न मना रहे हैं। हाथ में भारतीय तिरंगा लेकर एक साथ नाच गा रहे हैं। पुरे शहर में लोग एक दूसरे को बधाई देते रहे।
टॉवर पर क्रिकेट फेन्स की भीड़
Source link