India won the T20 World Cup | टी-20 वर्ल्ड कप भारत ने जीता: रतलाम में मना जश्न, आतिशबाजी के साथ खूब उड़ा रंग-गुलाल, भारतमाता की जय के लगे जयकारे – Ratlam News

दो बत्ती चौराहों पर हजारों की संख्या में जश्न मनाते शहरवासी।
टीम इंडिया के टी-20 वर्ल्ड कप जीतते ही रतलाम के युवा भारतमाता की जय-जयकार के साथ हाथों में तिरंगा लिए ढोल-ढमाकों के साथ सड़क पर उतर आए। देखते ही देखते ही दो बत्ती महाराजा सज्जनसिंह की प्रतिमा के समीप हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। हाथों में तिरंगा
.
शहरवासियों के साथ जीत का जश्न मनाते भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, युवामोर्चा जिलाध्यक्ष विवल्प जैन, भाजपा नेता प्रवीण सोनी।
टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत ने फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराया। मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की और 177 का लक्ष्य दिया। साउथ अफ्रीका टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बना सकी। इसी के साथ भारतीय टीम ने ICC ट्रॉफी के 11 साल के इंतजार को खत्म करते हुए टी-20 वर्ल्ड कप की ट्राफी अपने नाम की। भारत ने आखिरी ICC टूर्नामेंट 2013 में जीता था।

दो बत्ती का माहौल देखते ही बनता था। चारों तरफ हजारों की संख्या में युवाओं की भीड़ जश्न मनाती रही।
टीम इंडिया की जीत पर भोपाल से लेकर इंदौर तक, ग्वालियर से लेकर जबलपुर तक और प्रदेशभर में जश्न का माहौल है। टीम इंडिया के फैन्स हाथों में तिरंगा लेकर सड़कों पर उतर आए। भारत माता की जय, वंदे मातरम, इंडिया, इंडिया के नारे गूंजे।

ड्यूटी के दौरान स्टेशन रोड पुलिस थाने के पुलिसकर्मी भी खुशी जाहिर कर अपने आपको थिरकने से नहीं रोक पाए।
जैसे ही भारत ने जीत हासिल की युवाओं ने शहर के अलग-अलग चौराहों पर आतिशबाजी कर जश्न मनाया। पुलिस को भी अंदाजा नहीं था कि इतनी संख्या में भीड़ आधी रात को शहर के मुख्य चौराहे पर उमड़ जाएगी। जश्न में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विप्लव जैन, भाजपा नेता प्रवीण सोनी भी हाथों में तिरंगा लहराते हुए जश्न में शामिल हुए।

दो बत्ती महाराजा सज्जनसिंह प्रतिमा के समक्ष खड़े युवा जश्न में डूबे।
युवाओं के जश्न मनाने के साथ पुलिस ड्यूटी कर रहे अधिकारी व जवान भी भारत की इस जीत के जश्न में झूम उठे। स्टेशन रोड पुलिस थाने से लेकर दो बत्ती राजा सज्जनसिंह की प्रतिमा तक पैर रखने की जगह नहीं थी। युवाओं के साथ छोटे बच्चे, महिलाएं भी पहुंची। सभी ने मिलकर जश्न मनाया।

युवाओं की टोलियां अलग-अलग जश्न मनाते हुए।

हाथों में तिरंगा थामे युवा ने भारत की जीत की खुशी जाहिर की।

बड़ों के साथ बच्चों में भी जीत का जश्न छाया रहा।

छोटा बच्चे ने अपने हाथों से बनाए जीत की ट्राफी लेकर जश्न मनाने पहुंचा।
Source link