Daboh police arrested the husband accused of killing his wife | दबोह पुलिस ने पत्नी की हत्यारोपी पति को दबोचा: आरोपी बोलाः पत्नी करती थी अज्ञात नंबर पर घंटों बात, रोकने पर झगड़ती थी – Daboh News

भिंड के दबोह थाना क्षेत्र में बीते दो रोज पहले शराब के नशे में एक युवक ने अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी थी। उक्त मामले में पुलिस ने आरोपी पति को दबोच लिया है। आरोपी युवक ने पत्नी की हत्या किया जाना स्वीकार किया है। अपने बयानों में आरोपी ने बताय
.
उल्लेखनीय बीते दो रोज पहले दबोह कस्बे के वार्ड क्रमांक 13 में रहने वाली प्रियंका राठौर की हत्या उसके पति सोनू राठौर ने शराब के नशे की हार्ल्त में कर दी थी। प्राथमिक जांच में हत्या का कारण ज्ञात नहीं हो सका था। हत्या करने के बाद आरोपी पति सोनू लगातार फरार चल रहा था। पुलिस ने मुखबिर की निशान दही पर आरोपी पति सोनू को कांक्क्षी मोड़ से दबोच लिया है। आरोपी लहार क्षेत्र को छोड़कर उत्तर प्रदेश भागने की फिराक में था। पकड़े गए आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
Source link