मध्यप्रदेश
5th, 8th board exams from 6th March | 5वीं, 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं 6 मार्च से: शिक्षक एक साल से कर रहे वेल्यूशन के पेमेंट का इंतजार – Bhopal News

उपेन्द्र कौशल, भोपालकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो
राज्य शिक्षा केन्द्र के दिशा निर्देश के अनुसार कक्षा 5वीं एवं 8वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा शासकीय तथा अशासकीय शालाओं में 6 मार्च से प्रांरभ हो रही है। विगत वर्ष भी उक्त परीक्षा बोर्ड पेटर्न पर आयोजित की गयी थी। परीक्षा संबंधी व्यवस्था हेतु केन्द्राध्यक्ष एवं मूल्यांकन कार्य हेतु पारिश्रमिक शिक्षकों को देने के निर्देश राज्य शिक्षा केन्द्र ने जारी किये थे। लेकिन एक वर्ष बीत जाने के पश्चात भी परीक्षा संबंधी पारिश्रमिक का भुगतान शिक्षकों को नहीं दिया गया है।
इस वर्ष पुनः बिना अग्रिम परीक्षा राशि दिये 5वीं एवं 8वीं की
Source link