धनलक्ष्मी बैंक ने एफडी रेट्स में किया इजाफा, 7.25 फीसदी तक मिल रहा ब्याज, देखें डिटेल्स

हाइलाइट्स
धनलक्ष्मी बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया है.
555 दिनों की अवधि वाली एफडी पर सबसे ज्यादा 7.25 फीसदी ब्याज मिलेगा.
7 दिनों से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3.25 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा
नई दिल्ली. प्राइवेट सेक्टर की बैंक धनलक्ष्मी बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, नई दरें आज यानी 8 दिसंबर 2022 से प्रभावी हैं. ब्याज दरों में इस बदलाव के बाद बैंक अब 7 दिनों से लेकर 10 वर्ष तक की अवधि के लिए 3.25 फीसदी से 6.10 फीसदी तक की ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
नई ब्याज दरों के हिसाब से धनलक्ष्मी बैंक 555 दिनों की अवधि में मैच्योर होने वाली एफडी पर सबसे ज्यादा 7.25 फीसदी की दर से ब्याज की पेशकश कर रहा है. वहीं, बैंक सीनियर सिटीजन को धनम टैक्स एडवांटेज जमा के अलावा 1 वर्ष और उससे ज्यादा अवधि की सभी डॉमेस्टिक एफडी के लिए 0.50 फीसदी प्रति वर्ष की दर से अतिरिक्त ब्याज दे रहा है.
ये भी पढ़ें – ये दो बैंक दे रहे सीनियर सिटीजन को FD पर 9 फीसदी से ज्यादा ब्याज
ये होंगी धनलक्ष्मी बैंक की नई एफडी दरें
धनलक्ष्मी बैंक अब 7 दिनों से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3.25 फीसदी की दर से ब्याज का वादा कर रहा है. वहीं, 46 दिनों से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3.75 फीसदी, 91 दिनों से लेकर एक वर्ष से कम अवधि में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.50 फीसदी और 1 वर्ष या उससे ज्यादा और 2 वर्ष तक मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.25 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है.
555 दिनों की एफडी पर मिलेगा सबसे ज्यादा ब्याज
नई दरों के मुताबिक धनलक्ष्मी बैंक में अब 555 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 7.25 फीसदी की दर से और 2 साल से अधिक से लेकर 3 साल तक की एफडी पर 6.00 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. बैंक अब 3 साल से ऊपर और 5 साल तक की जमा राशि पर 6.10 फीसदी की ब्याज दर ऑफर कर रहा है. जबकि बैंक 1111 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.25 फीसदी की दर से ब्याज देगा. वहीं, पांच साल से ज्यादा और दस साल तक की जमा राशि पर धनलक्ष्मी बैंक 6.10 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.
बैंक की वित्तीय स्थिति
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में धनलक्ष्मी बैंक का कुल कारोबार 15.71 फीसदी बढ़कर 21,857 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, इसका डिपॉजिट 6.96 फीसदी बढ़कर 12,748 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसका रिटेल डिपॉजिट 6 फीसदी उछलकर 6382 करोड़ रुपये हो गया. धनलक्ष्मी बैंक ने इस वर्ष की सितंबर तिमाही में 520 से अधिक ग्राहक टचप्वाइंट की सूचना दी, जिसमें 247 शाखाएं, 263 एटीएम और 17 बीसी शामिल हैं. इसकी शाखा उपस्थिति मेट्रो क्षेत्रों में 58, शहरी क्षेत्रों में 63, अर्द्ध-शहरी क्षेत्रों में 107 और ग्रामीण क्षेत्रों में 19 तक पहुंच गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bank FD, Bank rates, Business news, Business news in hindi, FD Rates
FIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 19:24 IST
Source link