देश/विदेश

UP Politics : इस खास रणनीति से उपचुनाव में उतरेगी सपा, करहल-मिल्कीपुर से कौन होगा उम्मीदवार? – samajwadi party led by Akhilesh Yadav led will sharpen pda formula in upcoming UP Bypoll who will fight from Karhal milkipur seat

लखनऊ. लोकसभा के बाद सपा पीडीए कार्ड के जरिए यूपी उपचुनाव में उतरने की तैयारी में है. अवधेश प्रसाद के बेटे को मिल्कीपुर से सपा टिकट दे सकती है. लालजी वर्मा की बेटी को भी टिकट देने की तैयारी है. समाजवादी पार्टी विधानसभा उपचुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गई है. कटेहरी सीट से लालजी वर्मा की बेटी छाया वर्मा को टिकट मिल सकता है. अमरनाथ मौर्या को सपा फूलपुर से प्रत्याशी बना सकती है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की सीट करहल से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दामाद तेज प्रताप को टिकट मिल सकता है.

करहल, मिल्कीपुर, कटेहरी, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर में उपचुनाव होना है. इसके अलावा, मीरापुर, फूलपुर, मझवा और सीसामऊ सीटों पर भी उपचुनाव होना है. करहल, मिल्कीपुर, कटेहरी और कुंदरकी, सीतामऊ पर सपा का कब्जा था. गाजियाबाद, खैर, फूलपुर पर बीजेपी का कब्जा रहा है.
मझवा सीट निषाद पार्टी और मीरापुर सीट आरएलडीए ने जीती थी. कांग्रेस भी दो से तीन सीटों पर उपचुनाव लड़ने का दावा कर रही है.

लोकसभा चुनाव में पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) फॉर्मूले से समाजवादी पार्टी ने 37 सीटें जीती थीं. इतना ही नहीं सपा प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर भी उभरी. सपा को पीडीए फॉर्मूले से पार्टी गठन के बाद अब तक के सबसे अच्छे परिणाम मिले इस रणनीति से मिले. सपा ने सोशल इंजीनियरिंग का नया फॉर्मूला निकाला है. पार्टी पीडीए फॉर्मूले को और धार देना चाहती है. आगामी विधानसभा उपचुनाव में संविधान, लोकतंत्र, आरक्षण जैसे तमाम मुद्दों पर बीजेपी को घेरने की रणनीति पार्टी ने बनाई है.

Tags: Akhilesh yadav, Lucknow news, UP news, UP politics


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!