4 months ago, Rs 50,000 was defrauded from the bank account: Cyber team found the money and got it back to the victim, the victim | साइबर टीम ने 50 हजार रूपए पीड़ित को वापस करवाए: 4 माह पहले ठगी का हुआ था शिकार – Shivpuri News

शिवपुरी की साइबर सेल पुलिस ने ठगी का शिकार हुए पीड़ित के 50 हजार रूपए आज (शुक्रवार) वापस लौटा दिए। पीड़ित के बैंक खाते से चार महीने पहले 50 हजार रूपए की ठगी हो गई थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत साइबर सेल में दर्ज कराई थी।
.
जानकारी के मुताबिक शिवपुरी शहर के रहने बाले श्यामवल्लभ तिवारी के बैंक खाते से 16 फरवरी 2024 को 50 हजार रूपए की साइबर ठगी हो गई थी। श्यामवल्लभ तिवारी ने 16 फरवरी को ही बैंक स्टेटमेंट के साथ इसकी शिकायत साइबर सेल में दर्ज करा दी थी। पुलिस पड़ताल में पाया गया कि श्यामवल्लभ तिवारी के पंजाब नेशनल बैंक खाते से 50 हजार रूपए निकले और यह पैसे एचडीएफसी बैंक के खाते में जाना पाया गया।
इसके बाद पुलिस ने पहले एचडीएफसी बैंक के खाता धारक का खाता होल्ड कराया फिर बाद में उससे संपर्क किया गया। बाद में न्यायालय के आदेश द्वारा श्याम वल्लभ तिवारी के खाते में फ्रॉड किए हुए पैसों को वापस कराया गया। साइबर ठगी का शिकार हुए श्यामवल्लभ तिवारी ने पैसे वापस मिलने के बाद शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौड़ और साइबर सेल टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
Source link