Speed wreaks havoc in Shivpuri | शिवपुरी में रफ्तार का कहर: बिजली पोल से टकराई लोडिंग; थीम रोड के डिवाडर पर चढ़ा ट्रक, कई मीटर रेलिंग को समेटता ले गया – Shivpuri News

शिवपुरी शहर में रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां एक ट्रक थीम रोड के बीच बने डिवाइडर पर चढ़ गया। वहीं फतेहपुर क्षेत्र में एक पिकअप लोडिंग वाहन बिजली पोल से टकरा गया। गनीमत रही की दोनों ही घटना में वाहनों की चपेट में आने से लोग बच गई। कोतवाली पुलिस ने द
.
पहली घटना कोतवाली के फतेहपुर क्षेत्र में शराब की दुकान के पास रात 10 बजे के लगभग घटित हुई। जहां एक तेज रफ़्तार पिकअप लोडिंग वाहन (MP33G2115) एक गाय, दो हाथठेला में टक्कर मारते हुए एक बिजली पोल से टकरा गया। घटना के बाद मौके से ड्राइवर फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने लोडिंग वाहन को जब्त कर लिया है।
वहीं दूसरी घटना भी कोतवाली क्षेत्र के गुना बायपास थीम रोड पर हुई, जहां रात करीब 2 बजे गुना से ग्वालियर की ओर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर थीम रोड की दोनों पट्टी के बीच बने डिवाइडर पर चढ़ गया।
इसके बाद ट्रक थीम रोड के डिवाइडर पर लगी कई मीटर की रेलिंग को अपने साथ समेटते हुए ले गया। गनीमत रही कि ट्रक की चपेट में अन्य कोई वाहन नहीं आया। दोनों ही मामलों की कोतवाली पुलिस कर रही है।
Source link