Imported thieves were seen in Jyotiraditya Scindia’s rally in Guna… | गुना में ज्योतिरादित्य सिंधिया की रैली में इंपोर्टेड चोर…: दूसरे जिलों से जेब काटने आए जेबकतरे; 22 वारदातें हुईं; चार आरोपी पकड़ाए – Guna News

दो दिन पहले गुना पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के रोड शो में लोगों की जमकर जेब कटीं। इस दौरान 22 लोगों के मोबाइल या पैसे उड़ा लिए गए। ऐसा पहली बार हुआ है कि ये चोर दूसरे जिलों से आए। मुरैना, ग्वालियर से चोरों ने गुना में आ कर वारदात की
.
जानकारी के अनुसार फरियादी आरिफ खान निवासी घोसीपुरा केंट गुना द्वारा गुना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि 24 जून को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुना आगमन पर रात में आयोजित उनकी रैली कार्यक्रम के दौरान वह उनके स्वागत के लिये हाट रोड़ पर बने स्टेज के पास अपने साथियों सहित खड़ा हुआ था। इसी दौरान कोई अज्ञात चोर उसकी जेब से उसका मोटोरोला जी62 कीमती 15 हजार रूपये का चोरी कर ले गया। जब उसने अपने मोबाईल के चोरी होने के संबंध में पास खड़े लोगों को बताया तो उसके साथी प्रकाश जैन का पर्स, जिसमें 3100 रूपये रखे हुए थे और सुभाष वीलरवान का भी एक पर्स जिसमें 3 हजार रूपये रखे हुए थे चोरी हो जाना पाये गये। उसकी रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध गुना कोतवाली में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था।
इस प्रकार रैली कार्यक्रम के दौरान भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर लोगों की जेब काटे जाने की घटनाओं को गंभीरता से लेकर गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव अपनी टीम के साथ चोरी की उपरोक्त घटनाओं के अज्ञात आरोपियों की तलाश में लग गए। इसी दिशा में गुरुवार को जज्जी बस स्टेण्ड पर चार संदिग्ध व्यक्तियों के मोबाईल बेचने की फिराक में बैठे होने की गुना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई।
सूचना के मिलते ही गुना कोतवाली से पुलिस की एक टीम तत्काल जज्जी बस स्टेण्ड पहुंची। वहां दीवार की आड़ में मुखबिर के बताये हुलिये के चार व्यक्ति बैठे हुए दिखाई दिये, जो पुलिस को देखते ही इधर-उधर जाने लगे। उन्हे पुलिस फोर्स द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम महेश पुत्र विजय राठौर उम्र 27 साल निवासी कमलागंज शिवपुरी, धर्मेन्द्र पुत्र कमल सिंह जाटव उम्र 28 साल निवासी घोसीपुरा शिवपुरी, नेमी पुत्र भोगीराम जाटव उम्र 22 साल निवासी उत्तमपुरा मुरैना और प्रवेन्द्र पुत्र नरेन्द्र वाल्मीकि उम्र 27 साल निवासी माधौपुरा मुरैना के होना बताये। पुलिस द्वारा उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से मोटोरोला जी62 कंपनी का एक मोबाईल व 5600 रूपये नगदी बरामद हुए। तीनों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा 24 जून को सिंधिया के रैली कार्यक्रम के दौरान हाट रोड़ पर तीन लोगों की जेबों से एक मोबाईल व दो पर्स चोरी करना बताया।पर्स से रूपये निकालकर पर्स नाले में फेंक देना बताया।
Source link