Meteorological department’s thermometer is faulty, minimum mercury level is missing | अजब हाल: मौसम विभाग का थर्मामीटर खराब, न्यूनतम पारा नदारद – Indore News

इंदौर में तापमान कितना है, इसकी जानकारी शहरवासियों को नहीं मिल पा रही है। इसका कारण यह है कि मौसम विभाग का थर्मामीटर ही खराब हो चुका है। इंदौर एयरपोर्ट के एटीसी टॉवर में स्थित मौसम केंद्र से गुरुवार सुबह जो जानकारी भेजी गई, उसमें न्यूनतम तापमान की इ
.
7 मई 2023 को मौसम केंद्र ने दिन के अधिकतम तापमान की गलत जानकारी जारी कर दी थी। मौसम केंद्र ने इंदौर का तापमान 41.9 डिग्री बता दिया था। उस दिन इंदौर को देश का सबसे गर्म शहर बताया गया था। पड़ताल की तो पता चला कि थर्मामीटर खराब हो गया था।
प्रदूषण में भी सबसे खतरनाक साबित कर चुके हैं: इसी तरह प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के डिसप्ले बोर्ड पर भी धूल जम गई थी। धूल जमने से मशीन ने इंदौर में प्रदूषण को बेहद खतरनाक स्तर का बता दिया था। मशीन से धूल साफ होते ही सामान्य स्तर पर आ गया था।
पूरा प्रदेश कवर, 6 और जिलों में पहुंचा मानसून मानसून गुरुवार को प्रदेश के ग्वालियर, श्योपुर कलां, भिंड, मुरैना, दतिया और निवाड़ी जिलों में पहुंच गया है। अब सीधी और सिंगरौली के उत्तरी हिस्सों को छोड़कर मानसून पूरे प्रदेश में सक्रिय हो गया है। शुक्रवार, शनिवार और रविवार को ग्वालियर-चंबल, मालवा-निमाड़ में तेज बारिश हो सकती है।
Source link