मध्यप्रदेश

After ACS Vinod, Consotia out of the ministry | MP में 14 आईएएस अफसरों के तबादले: ग्वालियर, रीवा, नर्मदापुरम में नए संभागायुक्त की पोस्टिंग; सुदाम खाड़े को आयुक्त जनसंपर्क बनाया – Bhopal News

राज्य शासन ने 14 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं।

मध्यप्रदेश शासन ने 14 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। गुरुवार देर रात इसके आदेश जारी किए गए हैं। इसमें अपर मुख्य सचिव, सचिव और अपर सचिव स्तर के अफसर इधर से उधर किए गए हैं।

.

एक दशक से पावरफुल विभागों में पदस्थ रहे अपर मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया को लूप लाइन में भेजा गया है। उन्हें प्रशासन अकादमी का महानिदेशक बनाया गया है। वहीं प्रशासन अकादमी के महानिदेशक विनोद कुमार को संचालक आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान बनाया गया है।

इस आदेश के बाद अब मो. सुलेमान ही ऐसे अफसर हैं जो सीएम के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा के सीनियर हैं। सुलेमान चार साल से ज्यादा समय से हेल्थ डिपार्टमेंट के अपर मुख्य सचिव हैं और उन्हें भी जल्द मंत्रालय से बाहर किया जा सकता है। इस तरह की प्रशासनिक जमावट से नए मुख्य सचिव के रूप में डॉ. राजेश राजौरा की पदस्थापना के संकेत पुख्ता होने लगे हैं।

अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा और जेएन कंसोटिया।

डॉ. सुदाम खाड़े को आयुक्त जनसंपर्क की जिम्मेदारी

वहीं तीन महीने पहले ग्वालियर के संभाग आयुक्त बनाए गए डॉ. सुदाम खाड़े को वापस भोपाल बुलाकर उन्हें आयुक्त जनसंपर्क की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

डॉ. सुदाम खाड़े को आयुक्त जनसंपर्क बनाया गया है।

डॉ. सुदाम खाड़े को आयुक्त जनसंपर्क बनाया गया है।

रश्मि अरुण शमी की भी चार साल बाद पोस्टिंग बदली

राज्य शासन ने चार साल से स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव के रूप में पदस्थ रश्मि अरुण शमी को भी हटा दिया है। उन्हें प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति और आनंद विभाग पदस्थ किया गया है।

ग्वालियर, रीवा और नर्मदापुरम में नए संभागायुक्त की पोस्टिंग

ग्वालियर, रीवा और नर्मदापुरम संभाग में नए संभाग आयुक्त की पोस्टिंग की गई है। ग्वालियर संभाग आयुक्त सुदाम खाड़े आयुक्त जनसंपर्क बनाए गए हैं। वहीं रीवा संभाग के आयुक्त की जिम्मेदारी शहडोल संभाग आयुक्त बाबू सिंह जामोद को सौंपी गई है। रीवा के वर्तमान संभाग आयुक्त गोपालचंद डाड के 30 जून को रिटायर होने के बाद यह पद खाली होगा। इसके साथ ही कृष्ण गोपाल तिवारी को आयुक्त नर्मदापुरम संभाग और मनोज खत्री को आयुक्त ग्वालियर संभाग पदस्थ किया गया है।

स्वतंत्र सिंह को फिर लूप लाइन में भेजा

अपर सचिव स्तर के अधिकारी स्वतंत्र कुमार सिंह को फिर लूप लाइन में भेज दिया गया है। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के पहले सिंह को आयुक्त श्रम और वाणिज्यिक कर विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन गुरुवार रात जारी आदेश में उन्हें भोपाल गैस त्रासदी राहत और पुनर्वास विभाग में पदस्थ कर दिया गया है।

यहां देखें किस अधिकारी का कहां तबादला किया

क्रमांक अधिकारी का नाम वर्तमान पद स्थापना नई पदस्थापना
1. विनोद कुमार महानिदेशक, आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी, मप्र, भोपाल संचालक, आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान, भोपाल
2. जे.एन. कांसोटिया अपर मुख्य सचिव, मप्र शासन, वन विभाग महानिदेशक, आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी, मप्र, भोपाल
3. अशोक बर्णवाल अपर मुख्य सचिव, मप्र शासन, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग अपर मुख्य सचिव, मप्र शासन, वन विभाग
4. रश्मि अरुण शमी प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा प्रमुख सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एंव उपभोक्ता संरक्षण
5. एम सेलवेन्द्रन पंजीयन महानिरीक्षक एवं अधीक्षक, मुद्रांक मप्र, भोपाल सचिव, मप्र शासन, किसान कल्याण तथा कृषि विभाग विभाग
6. डॉ. संजय गोयल सचिव, मप्र शासन, तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग सचिव, मप्र शासन, स्कूल शिक्षा विभाग
7.

रघुराज एम. आर.

प्रबंध संचालक
मप्र पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड, जबलपुर
सचिव, मप्र शासन, तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग
8. डॉ. सुदाम पंढरीनाथ खांडे आयुक्त, ग्वालियर संभाग आयुक्त, जनसंपर्क, मप्र, भोपाल
9. बाबू सिंह जामोद आयुक्त, शहडोल संभाग आयुक्त, रीवा संभाग
आयुक्त, शहडोल संभाग (अतिरिक्त प्रभार)
10. स्वतंत्र कुमार सिंह आयुक्त, वाणिज्यिक कर इंदौर तथा श्रम आयुक्त, मप्र, इंदौर (अतिरिक्त प्रभार) संचालक, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास, भोपाल
11. कृष्ण गोपाल तिवारी सचिव, मप्र शासन, जल संसाधन विभाग आयुक्त, नर्मदापुरम संभाग
12. मनोज खत्री संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मप्र, भोपाल आयुक्त, ग्वालियर संभाग
13. धनराजू एस संचालक, राज्य शिक्षा केंद्र तथा पदेन अपर सचिव, मप्र शासन, स्कूल शिक्षा विभाग वि.क.अ.-सह-आयुक्त, वाणिज्यिक कर, इंदौर तथा वि.क.अ.-सह-श्रम आयुक्त, मप्र, इंदौर
14. हरजिंदर सिंह अपर सचिव, मप्र शासन, पशुपालन एवं डेयरी विभाग संचालक, राज्य शिक्षा केंद्र तथा पदेन अपर सचिव, मप्र शासन, स्कूल शिक्षा विभाग

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!