देश/विदेश

मुंबई में यह क्‍या हुआ? ट्रेन-बस सबकी फूली सांस, अब आज कोलकाता की बारी, असम में 5 जिलों की हालत खराब – monsoon rainfal wreak havoc train bus services disrupted in mumbai today kolkata term assam reeling under flood

मुंबई/कोलकाता/गुवाहाटी. देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून लगातार एक्टिव हो रहा है. गुवाहाटी से लेकर कोलकाता और मुंबई तक में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में गुरुवार शाम को झमाझम बारिश हुई. इसे महानगर के अनेक इलाकों में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई. ट्रेन से लेकर बस सेवाएं तक प्रभावित हुईं. वहीं, IMD ने अपने ताजा पूर्वानुमान में पूरे पश्चिम बंगाल में मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग की ओर से इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. दूसरी तरफ, असम के कई जिले बाढ़ की जद में हैं. बताया जा रहा है कि प्रदेश में 1 लाख से ज्‍यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हैं.

पहले मुंबई की बात करते हैं. आर्थिक महानगर में गुरुवार शाम को झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट के साथ ही लोगों को भीषण गर्मी तथा उमस राहत मिली. शहर के कई इलाकों में लोगों को जाम से जूझना पड़ा. रात 8 बजे तक पिछले 12 घंटे की अवधि के दौरान शहर में 25.22 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि महानगर के पूर्वी उपनगरों में 31.44 मिलीमीटर और पश्चिमी भाग में 25.75 मिलीमीटर बारिश हुई. एक अधिकारी ने बताया कि उपनगरीय रेल सेवाएं थोड़ा विलंब से चलीं, जबकि सड़कों पर जलभराव के कारण कई इलाकों में यातायात प्रभावित हुआ. मुंबई में मानसून का आगमन सामान्य तौर पर 11 जून को होता है, लेकिन इस बार इसने नौ जून को ही दस्तक दे दी, लेकिन पिछले 15 दिन में बारिश न के बराबर रही. 27 जून 2024 को सुबह भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 24 घंटे में शहर और उपनगरों में मध्यम से भारी बारिश के साथ बादल छाए रहने का अनुमान जताया था. मौसम विभाग के नाउकास्ट ने रात करीब नौ बजे अगले तीन से चार घंटों में मुंबई शहर और उपनगरों, ठाणे, रायगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की.

दिल्‍ली में इस दिन मचेगा कोहराम, राजस्‍थान से लेकर गुजरात, सिक्किम, दमन तक में हाहाकार

पश्चिम बंगाल में आएगी आफत
बंगाल की खाड़ी से आने वाली तेज़ दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के कारण शुक्रवार से पूरे पश्चिम बंगाल में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने गुरुवार को यह जानकारी दी. IMD के अनुसार, अगले पांच दिन तक उत्तर बंगाल के जिलों में व्यापक बारिश तथा कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. इसने बताया कि तेज दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के कारण शुक्रवार से रविवार तक दक्षिण बंगाल के जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में अलीपुरद्वार में सबसे अधिक 73.2 मिमी बारिश हुई जबकि कूचबिहार में इस अवधि के दौरान 67.4 मिमी बारिश हुई.

असम में बाढ़ का कहर
असम में बाढ़ के हालात में थोड़ा सुधार आया है. हालांकि, 5 जिलों के करीब 1.2 लाख लोग अब भी प्रभावित हैं. एक आधिकारिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की दैनिक बाढ़ रिपोर्ट के मुताबिक, कछार, दरांग, धेमाजी, कामरूप और करीमगंज जिलों में बाढ़ से 1,15,500 से ज्यादा लोग प्रभावित हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, कछार सबसे ज्यादा प्रभावित है, जहां लगभग 75,000 लोग बाढ़ से जूझ रहे हैं. कछार के बाद करीमगंज में 39 हजार और धेमाजी में लगभग एक हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. सात जिलों में बुधवार तक लगभग 1.4 लाख लोग प्रभावित थे. इस साल बाढ़, भूस्खलन और तूफान के कारण जान गंवाने वालों की कुल संख्या 41 हो गयी है. वर्तमान में दो जिलों में 123 राहत शिविर एवं वितरण केंद्र सक्रिय हैं, जहां 17,383 लोग आश्रय लिये हुए हैं. बाढ़ के कारण बारपेटा, बोंगाईगांव, लखीमपुर और उदलगुरी में तटबंध, सड़कें, पुल और अन्य इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं.

(इनपुट: भाषा)

Tags: IMD alert, IMD forecast, Kolkata News, Mumbai Rain


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!