बारिश 10% तो ट्रैफिक 200%… दिल्ली में रेंगते दिखे कार-बस, भीषण जाम में करहाते रहे लोग

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को हुई मानसून के पहले की बारिश ने सरकार की पोल खोल दी. पंजाबी बाग, नारायणा, दिल्ली कैंट, महिपालपुर कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसके वजह से सड़कों पर लंबा जाम देखने को मिला. यात्री मंजिल पर पहुंचने के लिए जाम में कराहते दिखे. यातायात पुलिस और दिल्ली नगर निगम को जलभराव, यातायात जाम और गिरे हुए पेड़ों की कई कॉल मिलीं.
दिल्ली में आज हुई बारिश की वजह से जलजमाव हो गया. इसके कारण अक्षरधाम क्षेत्र से गाजीपुर मीट मार्केट तक जाम लग गया और वाहन रेंगते हुए दिखाई दिए. इसी प्रकार की स्थिति अक्षरधाम से सरायकाले खां तक देखने को मिली. गाजियाबाद निवासी अवधेश मेहरा ने बताया कि उन्हें घर पहुंचने में करीब एक घंटे का समय लगा.
मेहरा ने पीटीआई को आगे बताया, ‘अक्षरधाम के पास से उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाले रास्ते पर भारी जाम था. गाजीपुर मीट मार्केट चौराहे के पास जलजमाव था. मुझे उस रास्ते से अपने घर तक पहुंचने में एक घंटे का समय लग गया. यातायात की स्थिति बहुत खराब थी.’
Delhi traffic jam
Rain 10% traffic jam 200%
Punjabi bagh
Naraina
Delhi cantt
Mahipalpur@dtptraffic pic.twitter.com/pFVcFii2yt— cj singh (@charanjeet8860) June 26, 2024