मध्यप्रदेश

Dainik Bhaskar’s talent award ceremony | दैनिक भास्कर का प्रतिभा सम्मान समारोह: एक मंच पर 10वीं-12वीं के 525 टॉपर स्टूडेंट्स हुए सम्मानित – Khandwa News

किशोर कुमार ऑडिटोरियम में हुआ कार्यक्रम।

खंडवा में गुरूवार को दैनिक भास्कर का प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ। किशोर कुमार ऑडिटोरियम में हुए कार्यक्रम में 525 टॉपर स्टूडेंट्स को सम्मानित कर पुरूस्कृत किया। सभी स्टूडेंट्स खंडवा, पंधाना और छैगांवमाखन ब्लॉक से थे। जिन्होंने हाल ही में 10वीं और 12वीं

.

कार्यक्रम में महापौर अमृता यादव, डॉ. सीवी रामन यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. अरुण जोशी, सीसीएफ रमेश गणावा, जिपं सीईओ शैलेंद्र सोलंकी, एडीएम काशीराम बडोले, एसडीएम, बजरंग बहादुर, निगम कमिश्नर नीलेश दुबे, साहित्यकार डॉ. श्रीराम परिहार, डॉ. आलोक सेठी, डीईओ पीएस सोलंकी, दादाजी कॉलेज की प्राचार्य सपना अरझरे मौजूद थी। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप जैन ने किया।

खंडवा, पंधाना, छैगांव ब्लॉक की स्कूलें शामिल थी

भंडारी पब्लिक स्कूल, बेन्स पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर कल्याण गंज खंडवा, सेंट पॉल एकेडमी, कारमेल कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल खंडवा, यूनिक एकेडमी खंडवा, अरविंद कुमार नितिन कुमार हायर सेकेंडरी स्कूल, सुंदरबाई गुप्ता कन्या उमा शाला, शिक्षा एकेडमी सिल्टिया पंधाना, श्री गुरूनानक हायर सेकेंडरी स्कूल, एंजल प्लेनेट स्कूल, एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल, सेंट जोसफ कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल, सोफिया कान्वेंट स्कूल, हॉली स्पिरिट कॉन्वेंट हा.से. स्कूल, मेक्रो विजन स्कूल, सेंट पॉयस हा.से. स्कूल, सेंट जॉन्स कान्वेंट हा.से. स्कूल, गुरूकुल एकेडमी छैगांवमाखन।

शासकीय हाईस्कूल पदमनगर, शासकीय हाईस्कूल गणेशगंज, शासकीय हाईस्कूल रामनगर, शासकीय सीएम राइज उ. मा. विद्यालय आनंद नगर, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई उमा विद्यालय खंडवा, शासकीय मोतीलाल नेहरू उमा विद्यालय खंडवा, श्री रायचंद नागड़ा उत्कृष्ट उमा विद्यालय खंडवा, शासकीय उर्दू स्कूल परदेशीपुरा खंडवा, शासकीय हाईस्कूल घाटाखेड़ी, शासकीय हाईस्कूल उमरदा, शासकीय हाईस्कूल पाडल्या, शासकीय हाईस्कूल मोहनपुरा।

शासकीय हाईस्कूल जीरवन, शासकीय हा.से. स्कूल पंधाना, शासकीय हा.से. स्कूल कोहदड़, शासकीय हा.से. स्कूल गांधवा, शासकीय हाईस्कूल सिरसौद, शासकीय हाईस्कूल डुल्हार, शासकीय हाईस्कूल देवलामाफी, शासकीय हाईस्कूल मलगांव टेमी, शासकीय उमा विद्यालय छैगांवदेवी, शासकीय उमा विद्यालय बरूड, शासकीय उमा विद्यालय चिचगोहन, शासकीय सीएम राईज उमा विद्यालय छैगांवमाखन, शासकीय उमा विद्यालय देशगांव, शासकीय उमा विद्यालय धनगांव, शासकीय उमा विद्यालय अहमद‌पुर खैगांव थे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!