मध्यप्रदेश

Mp Corona Update:यूएस से लौटी जबलपुर की महिला कोरोना पॉजिटिव, जीनोम सिक्वेसिंग के लिए भेजा सैंपल – Mp Corona Update: Jabalpur Woman Corona Positive Returned From Us, Sample Sent For Genome Sequencing


अमेरिका से लौटी जबलपुर की महिला कोरोना पॉजिटिव
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

चीन समेत अन्य देशों में फैल रहे कोरोना के नए वैरिएंट बीएफ.7 से भारत भी अलर्ट हो गया है। राज्यों ने टेस्टिंग बढ़ाने के साथ ही पॉजिटिव आने वाले मरीज की जीनोम सिक्वेंसिंग अनिवार्य कर दी है। इस बीच अमेरिका से जबलपुर महिला कोरोना पॉजिटिव आई है। उसकी जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल कलेक्ट किया है।
 
स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने बताया कि जबलपुर में अमेरिा से लौटी महिला कोरोना पॉजिटिव आई है। जिनका सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट 10 दिन में आएंगी। बता दें महिला अपनी बेटी से मिलने अमेरिका गई थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद महिाला का को घर पर ही आईसोलेट कर दिया गया। अन्य परिजनों के सैंपल भी जांच में लिए गए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल पांच कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।
 
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने पांच देशों से आने वाले यात्रियों के लिए आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य कर दी। इन देशों में चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और थाईलैंड शामिल हैं। इन देशों से आने वाले लोगों को प्रवासी भारतीय सम्मेलन में कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही एंट्री होगी।
 

विस्तार

चीन समेत अन्य देशों में फैल रहे कोरोना के नए वैरिएंट बीएफ.7 से भारत भी अलर्ट हो गया है। राज्यों ने टेस्टिंग बढ़ाने के साथ ही पॉजिटिव आने वाले मरीज की जीनोम सिक्वेंसिंग अनिवार्य कर दी है। इस बीच अमेरिका से जबलपुर महिला कोरोना पॉजिटिव आई है। उसकी जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल कलेक्ट किया है।

 

स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने बताया कि जबलपुर में अमेरिा से लौटी महिला कोरोना पॉजिटिव आई है। जिनका सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट 10 दिन में आएंगी। बता दें महिला अपनी बेटी से मिलने अमेरिका गई थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद महिाला का को घर पर ही आईसोलेट कर दिया गया। अन्य परिजनों के सैंपल भी जांच में लिए गए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल पांच कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।

 

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने पांच देशों से आने वाले यात्रियों के लिए आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य कर दी। इन देशों में चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और थाईलैंड शामिल हैं। इन देशों से आने वाले लोगों को प्रवासी भारतीय सम्मेलन में कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही एंट्री होगी।

 




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!