The consultation workshop will run for two days from today | आज से दो दिन तक चलेगी कंसल्टेशन कार्यशाला: महिला और बालिका सशक्तिकरण की नीति तैयार करने एक्सपर्ट्स रखेंगे विचार – Bhopal News

राज्य सरकार प्रदेश में महिला एवं बालिका सशक्तिकरण के लिए नई नीति तैयार करेगी। इसको लेकर भोपाल में महिला बाल विकास विभाग द्वारा दो दिवसीय राज्य स्तरीय कंसल्टेशन कार्यशाला का आयोजन 27 एवं 28 जून को किया जा रहा है। महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया
.
कार्यशाला के पहले दिन गुरुवार को महिला एवं बालिकाओं के लिये सशक्तिकरण की योजनाएं, लिंग आधारित भेदभाव, हेल्थ एण्ड न्यूट्रिशन, महिलाओं और बालिकाओं के लिए उच्च शिक्षा, कौशल विकास आदि विषयों पर ग्रुप-डिस्कशन भी होगें।
कंसल्टेशन कार्यशाला में अलग-अलग विषयों पर ये रखेंगे विचार
- कार्यशाला के पहले दिन गुरुवार को महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण के विषय पर आयुक्त महिला बाल विकास सुफिया फारूकी वली अपना पक्ष रखेंगी।
- इसके बाद लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण-वैश्विक मुद्दों पर यूएनएफपीए के चीफ जयदीप बिस्वास अपना विचार रखेंगे।
- महिलाओं और बालिकाओं के नीति निर्देशों पर प्रमुख सचिव महिला और बाल विकास संजय शुक्ला का उद्बोधन होगा।
- लिंग परिवर्तनकारी विषय पर शोभना बोचले और थीम बेस्ड ग्रुप वर्क एक्सरसाइज पर मल्लिका बसु अपने विचार रखेंगी।
दूसरे दिन होगा इन एक्सपर्ट्स का संबोधन
कार्यशाला के दूसरे दिन शुक्रवार को नीति निर्धारण विषय पर डॉ. मनोहर अगनानी पूर्व आईएएस, यूएनएफपीए राजस्थान की त्रिशां पारीक, यूनीसेफ की पूजा सिंह तथा यून वूमन कि कान्ता सिंह पेनल डिस्कशन में शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त विभिन्न सत्रों में विषय विशेषज्ञों के साथ महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, कानून, आजीविका और कौशल विकास के अवसर, जेंडर और पंचायत आदि विषयों पर चर्चा होगी।
Source link