मध्यप्रदेश

Construction businessman found unconscious near the tracks | कंस्ट्रक्शन व्यवसायी बेसुध हालत में पटरी के पास मिले: अस्पताल में तोड़ा दम,शरीर में मिला जहर,परिवार को हत्या की आंशका

इंदौर1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर के भागीरथपुरा में रहने वाले एक कंस्ट्रक्शन व्यवसायी घर से कुछ दूरी पर रेलवे पटरी के पास गुरूवार रात बेसुध मिले। उन्हें परिचित लोगो ने देखा तो परिवार को जानकारी दी। व्यवसायी को उपचार के लिये एमवाय ले जाया गया। यहां डॉक्टरो ने जहर खाने की पुष्टी की। व्यवसायी की यहां मौत हो गई। परिवार के लोगो ने मामले में हत्या की आंशका व्यक्त की है। कुछ दिन से एक महिला रूपये के लेनदेन में उन्हें घर आकर परेशान कर रही थी।
बाणगंगा पुलिस के मुताबिक राकेश(40)पुत्र रघुनाथ जयसवाल निवासी भागीरथपुरा गुरूवार रात करीब 8 बजे लक्ष्मीबाई नगर रेलवे पटरी के पास बेसुध मिले। उन्हें बेटा आयुष व अन्य लोग जानकारी लगने पर एमवाय अस्पताल ले गए। यहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। शव काे रात में पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।
कंस्ट्रक्शन का करते है काम
परिवार ने बताया कि राकेश कंस्ट्रक्शन का काम करते है। वह गायत्री परिवार से जुडें हुए है। दोपहर में चार बजे पत्नी के साथ एक पूजा में शामिल हुए। इसके करीब एक घंटे बाद बाइक लेकर बिना बताए चले गए। रात में उनके बेटे के दोस्ते ने रेलवे पटरी के पास उन्हें देखकर परिवार को सूचना दी।
महिला कर रही थी परेशान
परिवार के मुताबिक इलाके में रहने वाली लता उर्फ ललिता नाम की महिला से काम के सिलसिले में कुछ समय पहले राकेश ने रूपये उधार लिये थे। वह करीब 10 प्रतिशत ब्याज भी ले रही थी। किश्ते नही चुकाने के चलते महिला ने घर भी आना जाना शुरू कर दिया। कुछ दिन पहले कुछ लोगो ने उन्हें धमकाया भी था। राकेश के मोबाइल पर आखिरी कॉल भी महिला का ही मिला है।
हत्या को लेकर आशंका
राकेश के परिवार में दो बेटे है। बड़ा बेटा शेयर मार्केट में काम करते है। जबकि दूसरा बेटा पढाई कर रहा है। बेटो के मुताबिक घर पर सब कुछ ठीक था। उन्होंने बातचीत में कभी किसी तरह के तनाव की बात नही की। उन्हें शंका है पिता के साथ अनहोनी हुई है। उन्हें काम के सिलसिले में लोगो से रूपये भी लेना थे। संभवत उनकी हत्या की गई है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!