CBI action in Nainpur railway | नैनपुर रेलवे में सीबीआई की कार्रवाई: 39 हजार रुपए रिश्वत लेते एसएसई (ब्रिज) को पकड़ा – Mandla News

[ad_1]
मंडला जिले के नैनपुर में सीबीई ने बुधवार देर शाम कार्रवाई करते हुए रेलवे के एक अधिकारी एसएसई (ब्रिज) को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। नैनपुर रेलवे के एसएसई (ब्रिज) उदय कुमार ने टैक्सी कॉन्ट्रेक्टर से बिल पास करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। कॉ
.
सीबीई की कार्रवाई के संबंध में बताया गया कि रेलवे में टैक्सी कॉन्ट्रेक्टर ओम प्रकाश सोनी ने 24 जून को सीबीआई जबलपुर में नैनपुर रेलवे के एसएसई (ब्रिज) उदय कुमार की रिश्वत मांगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्हें रेलवे में टैक्सी सप्लाई करने का कॉन्ट्रेक्ट मिला हुआ। ओम प्रकाश सोनी से उदय कुमार ने बिल भुगतान और सुचारु रुप से काम करने के एवज में उनके टोटल बिल अमाउंट करीब 13 लाख के 3 प्रतिशत रिश्वत की मांग की जा रही है।
सीबीआई जबलपुर ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बुधवार देर शाम आरोपी उदय कुमार एसएसई (ब्रिज) नैनपुर रेलवे को रिश्वत की रकम 39 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा लिया। फिलहाल सीबीआई की कार्रवाई जारी है।



Source link