International Anti-Drug Day celebrated in PG College | पीजी काॅलेज में मनाया अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस: छात्रों को नशे से दूर रखने के लिए किया जागरूक; नशा मुक्त समाज बनाने दिलाया संकल्प – Seoni News

सिवनी के शासकीय पीजी काॅलेज में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस मनाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को मादक पदार्थ से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गई और नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प दिलाया गया।
.
पीजी काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. रविशंकर नाग ने छात्रों को बताया कि नशे के आदी व्यक्ति को समाज में हीनता की दृष्टि से देखा जाता है। नशे करने वाला व्यक्ति परिवार के लिए बोझ हो जाता है। उसकी समाज और राष्ट्र के लिए उपयोगिता शून्य हो जाती है।
उन्होंने बताया कि नशा अब एक अंतर्राष्ट्रीय समस्या बन गया है। वर्तमान परिवेश में नशे के कारण घरेलू हिंसा हो रही है। चोरी, लूट और झगड़े बढ़ रहे हैं। इन पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है। इस मौके पर प्रो. गनेश कुमार मंतारे, डाॅ. जैन कुमार पंचेश्वर, डाॅ. सौरभ कुमार सोनी, अफसाना अंजुम, काश्मीर अहिरवार और छात्र-छात्राओं की मौजूदगी रही।
Source link