It rained for two hours in the city a day before | एक दिन पहले शहर में दो घंटे हुई बारिश: गर्मी से मिली राहत, मौसम विभाग का अनुमान- अब जारी रहेगा बरसात का दौर – shajapur (MP) News

शाजापुर जिले देर आए दुरुस्त की तर्ज पर शहर में आखिर मानसून ने दस्तक दे दी। इस दौरान मंगलवार नगर में करीब दो घंटे तेज आंधी के साथ बारिश जारी रही। जिससे मौसम में ठंडक घुल गई। मौसम विभाग के अनुसार अब शहर में इसी तरह बारिश जारी रहेगी। तो जुलाई माह के प्र
.
दो दिन पहले भी शहर में बारिश हुई थी, लेकिन इसके बाद बादल ही आसमान का चक्कर लगा रहे थे। मंगलवार को भी दिन की शुरुआत तेज धूप व उमस के साथ हुई थी। दोपहर में तेज धूप से झुलसा रहे सूर्य नारायण भी बादलों में छुप गए और कुछ देर बाद तेज हवाएं शुरू हो गई जिसके कुछ देर बाद बारिश शुरू हो गई। कुछ देर तो बूंदाबांदी हुई लेकिन कुछ देर बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई जो शाम 4 बजे तक जारी रही।
मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि बुधवार को बारिश की संभावना कम है,सुबह से ही धूप निकली हुई है। लेकिन बंगाल की खाड़ी में एक और मजबूत सिस्टम एक्टिव हो रहा है। जो शाजापुर जिले में मानसून की जोरदार एंट्री करवाएगा। इसके बाद करीब चार से पांच दिन तक मध्यम से तेज बारिश होने का अनुमान हैं।
Source link