Administration’s action against adulterators in Gohad | गोहद में मिलावटखोरों पर प्रशासन की कार्रवाई: चौराहा स्थित पवन ट्रेडर्स पर मारा छापा; 1 लाख 36 हजार रुपए की खाद्य सामग्री जब्त – Gohad (Bhind) News

गोहद में मिलावटखोरी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मंगलवार शाम को गोहद चौराहा स्थित पवन ट्रेडर्स पर छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, एसडीएम पराग जैन, तहसीलदार नरेश शर्मा, नायब तहसीलदार राकेश श्रीवास्तव, राजस्व नि
.
कार्रवाई के दौरान गोदाम में खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वाली मिलावटी सामग्री पाई गई। सामग्री का खरीदी, विक्रय बिल नहीं पाए जाने और व्यापारी दिनेश सावला के संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं दिए जाने पर टीम ने 175 किग्रा. नोवा स्किम्ड मिल्क पाउडर (कीमत-35000 रुपए), 200 किग्रा. अमूल व्हेय पाउडर स्किम्ड (कीमत-40000 रूपए), 125 किग्रा. लूज स्किम्ड मिल्क पाउडर (कीमत-25000 रूपए), 270 किग्रा. रिफाइंड कोकोनट ऑयल (कीमत-14400 रूपए), 180 किग्रा. रिफाइंड पॉम ऑयल (कीमत-21600 रूपए) जब्त किया।
जब्त की गई कुल 950 किग्रा. सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख 36 हजार रुपए है। कलेक्टर श्रीवास्तव ने जिलेवासियों से मिलावट करने वाले लोगों और प्रतिष्ठान की खाद्य सुरक्षा अधिकारियों से शिकायत करने की अपील की है।
Source link