Police busted inter-state sex racket | पुलिस ने अंतर्राज्जीय सेक्स रैकेट को पकड़ा: सर्चिंग में 13 युवक युवतियां संदिग्ध हालत में मिले, मोबाइल जब्त – Khargone News

खरगोन शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित चमेली की बाडी में मंगलवार देर रात 8.30 बजे पुलिस ने अंतर्राज्यीय सेक्स रैकेट पकड़ा है। टीआई बीएल मंडलोई की अगुआई में पुलिस टीम ने एक किराए के मकान में दबिश दी। यहां इंदौर व रायपुर की 5 युवतियों के साथ 8 युवकों
.
टीआई मंडलोई ने बताया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को देरशाम चमेली की बाडी क्षेत्र में दबिश दी। यहां एक किराए के मकान में सर्चिंग में युवक युवतियां संदिग्ध अवस्था में मिले। सभी आरोपियों को कोतवाली लाया गया। यहां पूछताछ चल रही है। युवकों से आपत्तिजनक वस्तुएं भी जब्त हुई है। अनैतिक देह व्यापार अधिनियम में पुलिस कार्रवाई कर रही है।
मकान मालिक ने नहीं सुनी तो पुलिस को बताया
बताया रहा है कि दिन युवतियों का मकान में आना जाना हो रहा था। लोगों ने मकान मालिक को मौखिक शिकायत की थी। हालांकि, उसका कोई असर नहीं हुआ। यह मकान किसी सैनिक का बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि नगर पालिका से दस्तावेज बुलाकर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
मोबाइल नंबरों की सर्चिंग
कोतवाली पुलिस ने सर्चिंग के बाद मोबाइल जब्त किए। मोबाइल नंबरों की सीडीआर जांच चल रही है। साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है।
पुलिस ने संदिग्ध महिलाओं को पकड़ा है।
Source link