BCCI officials meet Deputy CM Deora | डिप्टी CM देवड़ा से मिलें BCCI पदाधिकारी: अध्यक्ष बोले-जीएसटी अधिकारी मनमाने तरीके से बना रहे केस; व्यापारी से अपराधी जैसा बर्ताव – Bhopal News

डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा को ज्ञापन देते बीसीसीआई अध्यक्ष तेजकुलपाल सिंह पाली एवं अन्य पदाधिकारी।
भोपाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (BCCI) पदाधिकारियों ने मंगलवार को डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा से मुलाकात की। इस दौरान मीटिंग भी हुई। अध्यक्ष तेजकुलपाल सिंह पाली ने जीएसटी में आ रही समस्याओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जीएसटी अधिकारी मनमाने तर
.
बीसीसीआई के एक प्रतिनिधिमंडल ने जीएसटी से जुड़े अन्य मुद्दों के बारे में भी बताया। अध्यक्ष पाली, महामंत्री आदित्य मनया जैन, मुनेंद्र वैद्य, कमल पंजवानी और दीपक पसारी ने प्रदेश में व्यापारियों को वाणिज्यिक कर में आ रही परेशानियों के संबंध में डिप्टी सीएम देवड़ा को ज्ञापन भी सौंपा। अध्यक्ष पाली ने बताया, डिप्टी सीएम देवड़ा ने आश्वस्त किया है कि वे जल्द ही आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
यह मांग उठाई
- राज्य जीएसटी के अधिकारियों द्वारा बिना कोई सुनवाई का मौका दिए मुख्यालय के निर्देश पर व्यापारियों की आईटीसी ब्लॉक कर दी जाती है, जो कि जीएसटी कानून एवं नौसर्गिक न्याय के सिद्धांतों के विरुद्ध है। इसे रोकने के लिए कमिश्नर को उचित निर्देश जारी करें।
- राज्य जीएसटी के अधिकारियों द्वारा मनमाने तरीके से जीएसटी चोरी के प्रकरण बनाकर एसटीएफ पुलिस को भेज दिया जाता है। जिनके द्वारा व्यापारी को अपराधी मानकर बर्ताव किया जाता है।
- पुलिस को इस मामले से बिल्कुल अलग रहना चाहिए।
Source link