WTC Final: हार को लेकर विराट कोहली का अनोखा बयान, गिल की आई प्रतिक्रिया | WTC Final Virat Kohli and Gill reacted on social media after Indian team defeat

WTC Final: भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया। फाइनल में हारने के बाद विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Cricket
oi-Naveen Sharma
WTC
Final:
वर्ल्ड
टेस्ट
चैम्पियनशिप
के
फाइनल
में
हार
के
बाद
भारतीय
टीम
की
आलोचना
देखने
को
मिल
रही
है।
फैन्स
से
लेकर
विशेषज्ञ
तक
अपनी
राय
दे
रहे
हैं।
इस
बीच
विराट
कोहली
की
तरफ
से
भी
प्रतिक्रिया
आई
है।
कोहली
ने
अपने
अंदाज
में
रिएक्ट
किया
है।
विराट
कोहली
ने
अपने
इन्स्टाग्राम
अकाउंट
पर
एक
पोस्ट
डाला।
यह
सोशल
मीडिया
पर
वायरल
हो
रहा
है।
उनके
अलावा
शुभमन
गिल
ली
तरफ
से
भी
प्रतिक्रिया
आई
है।
गिल
ने
अपने
ट्विटर
अकाउंट
पर
एक
पोस्ट
डाला
है।
गिल
और
कोहली
ने
काफी
कम
शब्दों
में
अपनी
बात
कही
है।

कोहली
ने
प्रसिद्ध
दार्शनिक
लाओ
टीजू
को
कोट
किया
और
लिखा
कि
चुप्पी
आपकी
ताकत
का
सबसे
बड़ा
साधन
है।
कोहली
ने
टीम
इंडिया
की
हो
रही
आलोचना
पर
चुप
रहना
सबसे
बेहतर
माना
है।
उन्होंने
कम
शब्दों
में
अपनी
बात
कह
दी।
उनका
पोस्ट
वायरल
हो
गया।
WTC
Final:
रोहित
ने
गिल
के
आउट
पर
पहली
बार
दिया
बयान,
अम्पायर
को
दे
डाली
यह
नसीहत
उनके
अलावा
शुभमन
गिल
ने
भी
एक
पोस्ट
डाला
है।
ट्विटर
पर
गिल
की
तरफ
से
प्रतिक्रिया
में
लिखा
गया
कि
अभी
खत्म
नहीं
हुए
हैं।
गिल
ने
राष्ट्रगान
करते
हुए
टीम
की
एक
फोटो
भी
इसके
साथ
पोस्ट
की
है।
गिल
ने
भी
अपनी
बात
काफी
कम
शब्दों
में
समझाने
का
प्रयास
किया
है।
story
of
Virat
Kohli.
pic.twitter.com/sv0iFAzqtc—
Johns.
(@CricCrazyJohns)
June
11,
2023
गौरतलब
है
कि
गिल
को
भारत
की
दूसरी
पारी
के
दौरान
गलत
आउट
दिया
गया
था।
तीसरे
अम्पायर
ने
गिल
को
आउट
करार
दिया
था।
इसके
बाद
गिल
ने
एक
ट्वीट
किया
था।
गिल
ने
अपने
कैच
की
फोटो
पोस्ट
की
कैमरन
ग्रीन
का
हाथ
जमीन
से
टच
हो
रहा
था
और
गेंद
भी
नीचे
थी।
Not
finished
🇮🇳
pic.twitter.com/WSGwkkaH6v—
Shubman
Gill
(@ShubmanGill)
June
11,
2023
भारतीय
टीम
वर्ल्ड
टेस्ट
चैम्पियनशिप
के
फाइनल
मैच
में
लगातार
दूसरी
बार
जगह
बनाने
में
सफल
रही
लेकिन
जीत
दर्ज
करने
में
विफल
रही।
टीम
इंडिया
लगातार
दूसरी
बार
हारी
है।
ऑस्ट्रेलियाई
टीम
ने
भारत
को
209
रनों
के
बड़े
अंतर
से
पराजित
करते
हुए
खिताबी
जीत
दर्ज
कर
ली।
English summary
WTC Final Virat Kohli and Gill reacted on social media after Indian team defeat