Bundelkhand Team Will Be Selected In Mpl In The Coming Year – Amar Ujala Hindi News Live

MP News: सागर, दमोह, पन्ना, छतरपुर एवं टीकमगढ़ सहित बुंदेलखंड के युवाओं और क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ा अवसर है। आकाश सिंह राजपूत ने कार्यक्रम के दौरान बातों ही बातों में बुंदेलखंड के युवाओं, क्रिकेट प्रेमियों की बात महानआर्यमन सिंधिया के सामने रखी जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।
बुंदेलखंड की टीम का MPL में होगा सिलेक्शन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ग्वालियर में आयोजित मध्यप्रदेश प्रीमियम लीग सिंधिया कप में आकाश सिंह राजपूत पहुंचे। जहां उन्होंने क्रिकेट एसोसिएशन ग्वालियर डिविजन के उपाध्यक्ष महानआर्यमन सिंधिया से बुंदेलखंड के युवाओं, क्रिकेट प्रेमियों के लिए बुंदेलखंड की टीम की मांग की। जिसे महानआर्यमन सिंधिया ने मुस्कुराते हुए स्वीकार किया तथा कहा कि आने वाले वर्ष में बुंदेलखंड की टीम का एमपीएल में सिलेक्शन होगा।
सुरखी में करा चुके है बड़ा आयोजन
गौरतलब है कि आकाश सिंह राजपूत सुरखी विधानसभा क्षेत्र सहित बुंदेलखंड में युवाओं के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिता करते रहे हैं। सुरखी विधानसभा में दो बार क्रिकेट महाकुंभ कराया, जिसमें वल्र्ड बुक ऑफ रिकार्ड लंदन नोट लिम्का में सुरखी सहित बुंदेलखंड का नाम अंकित हुआ।
Source link