Mother and son beat pet dog in Shivpuri | शिवपुरी में मां-बेटे ने पेट डॉग को पीटा: घायल डॉगी का चल रहा इलाज, दोनों पर एफआईआर दर्ज – Shivpuri News

शिवपुरी शहर के देहात थाना क्षेत्र में मां-बेटे ने मिलकर एक पालतू कुत्ते को फंदे में फंसा कर उसे लाठियों से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। कुत्ते के मालिक की शिकायत पर देहात थाना पुलिस ने मां-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
.
जानकारी के मुताबिक पुरानी शिवपुरी के बड़ा लुहारपुरा में रहने वाले हिमांशु ओझा पुत्र मथुराप्रसाद ओझा ने बताया कि रविवार की रात लगभग 9 बजे उसका पालतू कालू गली में घूम रहा था। इसी बीच पड़ोसी मोनू उर्फ महावीर कोड़े ने अपने घर के सामने मेरे कुत्ते कालू के गले में तार के बने फंदे में फंसा लिया इसके बाद मोनू ने अपनी मां के साथ मिलकर बेरहमी से कुत्ते को पीटा।
बता दें लाठियों के प्रहार से कुत्ता गंभीर रूप से घायल हुआ है। इसकी शिकायत पीड़ित मालिक ने इसकी शिकायत दिया थाने में दर्ज कराई है।
पशु क्रूरता की शिकायत पीड़ित कुत्ते के मालिक ने इसकी शिकायत देहात थाने में दर्ज कराई है। उसका उपचार पशु अस्पताल शिवपुरी में जारी है। देहात थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 429 भादवि के तहत माँ-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Source link