Blackmailed by threatening to make the photo viral | फोटो वायरल करने की धमकी देकर किया ब्लैकमेल: युवती ने की सुसाइड की कोशिश, आरोपी फोर व्हीलर शोरुम का टीम लीडर – Ratlam News

आरोपी नमनराज सिसोदिया एवं आयुष पंवार।
युवती से दोस्ती कर फोटो लिए। फिर फोटो वायरल करने की धमकी देकर रुपए व ज्वेलरी की मांग की गई। नहीं देने पर युवती व उसके पिता को जान से मारने की धमकी दी। युवती ने तनाव में आकर सुसाइड की कोशिश की। युवती रतलाम के एक अस्पताल में भर्ती है। पुलिस को केस दर्ज
.
मामला रतलाम शहर के माणकचौक थाना क्षेत्र का है। क्षेत्र की एक युवती की रिपोर्ट पर नमनराज सिसोदिया निवासी ग्लोबल सिटी रतलाम और आयुष पंवार निवासी टाटानगर रतलाम के खिलाफ पुलिस ने धारा 354(घ), 327, 506, 34 भादवि के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी नमनराज सिसोदिया रतलाम के एक फोर व्हीलर शोरुम पर टीम लीडर के रुप में पदस्थ है।
युवती की आपबीती
युवती ने पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखाई है, जिसमें बताया कि 2022 में वह एक कोचिंग सेंटर पर जाती थी। जहां उसकी फ्रेंड (सहेली) भी आती थी। सहेली ने उसके दोस्त नमनराज सिसोदिया से मिलाया। इस दौरान दोनों में बातचीत होने लगी। लेकिन वह नमन से ज्यादा बात नहीं करती तो वह उससे जबरदस्ती बात करने की कोशिश करता। रोज पीछा करता। एक दिन कॉफी पीने सहेली के साथ एक शॉप पर गई। जहां नमन राज सिसोदिया भी आ गया। उस दौरान युवती की सहेलियां चली गई। तभी नमनराज सिसोदिया ने उसके फोटो ले लिए। इसके बाद उसने नमनराज से बातचीत बंद कर दी। इस बात को 6 माह बाद बीत गए। इसके बाद एक दिन नमन राज सिंह सिसोदिया का कॉल आया। उसने कहा कि मेरे पास तेरे फोटो है। वायरल करने की धमकी देकर केश और ज्वेलरी लाकर देने को कहा। नहीं देने पर पिता को बताने की धमकी दी। तब से नमनराज सिसोदिया और उसका दोस्त आयुष पंवार दोनों द्वारा रुपए को लेकर परेशान किया जाने लगा।
घर के बाहर खड़े हो जाते थे दोनों
वर्ष 2023 में नमन और आयुष को 5 हजार रुपए भी दिए। नमन व आयुष ने दोबारा पैसों की मांग की गई। 10 हजार रुपए या ज्वेलरी लाकर देने को कहा। मना करने पर नमन ने एक दिन कोचिंग क्लास के पास थप्पड़ों से मारा। जान से मारने की धमकी दी। नमन सिसोदिया और आयुष आए दिन पीछा करते हैं और धमकी देते है कि हम दोनों से बात किया कर। हमको पैसा दिया कर, नहीं तो हम तेरे पिता को फोटो बता देंगे। बदनामी की धमकी देकर मुझे और पिता को जान से मारने की धमकी देते। कभी-कभी दोनों घर के बाहर आकर खड़े हो जाते थे।
डर के मारे कुछ नहीं बताया
युवती आरोपी नमन और आयुष से डर गई। घर में मम्मी-पापा को कुछ नही बताया। 21 जून 24 को फिर से नमनराज सिसोदिया ने फोन कर रुपए और ज्वेलरी की मांग की। नहीं देने पर युवती को धमकी दी कि तुझे व तेरे पिता को जान से खत्म कर देंगे। युवती को नमन व आयुष द्वारा बात करने व रुपयों के लिए लगातार दबाव बनाया। जिससे युवती ने तनाव में आकर घर पर रखी फिनाईल की गोलिया खाली। फिलहाल युवती रतलाम के एक अस्पताल में भर्ती है।
थाने पर रही गहमागहमी
आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने 23 जून को केस दर्ज किया। उसके बाद से दोनों के मोबाइल बंद आ रहे है। यह भी बताया जा रहा है कि जब युवती ने सुसाइड की कोशिश की तो आरोपियों ने अपने कुछ दोस्तों के साथ अस्पताल तक पीछा किया। आरोपियों के कुछ दोस्तों को युवती के परिजन सोमवार रात थाने पर पकड़कर कर लेकर आए। परिजन व अन्य लोग थाना प्रभारी रणजीत सिंगार का तीन घंटे तक इंतजार करते रहे। लेकिन वह कहीं व्यस्त होने के कारण थाने पर मौजूद नहीं हुए। इस दौरान थाने में गहमागहमी का माहौल रहा। जिन युवकों को परिजन पकड़कर लाए उन्हें देर रात तक थाने पर पूछताछ के लिए बैठाए रखा। लेकिन मुख्य आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आए।
सीएसपी अभिनव वारंगे ने बताया कि युवती की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
Source link