कर्नाटक चुनाव में BJP बहुमत से जीतेगी, आरक्षण पर राजनीति कर रही कांग्रेस: धर्मेन्द्र प्रधान ने ‘राइजिंग इंडिया’ में कहा

नई दिल्ली. केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने बुधवार को ‘राइजिंग इंडिया सम्मेलन 2023’ में कहा कि यहां इस बात को लेकर कोई भ्रम नहीं है कि भाजपा कर्नाटक चुनाव 2023 बहुमत से जीतेगी और लोगों ने बोम्मई सरकार की आरक्षण नीति को स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा, ‘इसमें कोई किंतु-परंतु नहीं है कि कर्नाटक में भाजपा पूर्ण और स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाएगी. राज्यों में पीएम मोदी का प्रभाव बहुत मजबूत है. पूर्वोत्तर के चुनावों ने दिखाया कि भाजपा के पास लोगों का जनादेश है.’
चुनाव आयोग ने दिन में घोषणा करते हुए कहा कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 10 मई को एक ही चरण में होंगे और वोटों की गिनती 13 मई को होगी. इस चुनाव को 2024 लोकसभा से पहले भाजपा बनाम कांग्रेस की चुनावी लड़ाई के लिए एक शानदार मंच माना जा रहा है. 1985 के बाद से किसी भी राजनीतिक दल ने राज्य में लगातार जनादेश हासिल नहीं किया है और भाजपा इस इतिहास को फिर से लिखने और अपने दक्षिणी गढ़ को बनाए रखने के लिए बेचैन है.
कर्नाटक में पार्टी के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ‘कर्नाटक ने 2004 से खंडित जनादेश (हंग हाउस) दिया है, लेकिन कर्नाटक में इस बार जिस प्रकार का माहौल मैं देख रहा हूं, उसके हिसाब से मैं कह सकता हूं कि बीजेपी कर्नाटक में बहुमत के साथ लौटेगी. 2014 के बाद आये मोदी ट्रेंड को समझना चाहिए. 2019 ने प्रो इंकम्बेंसी (सत्ता विरोधी लहर) के महत्व को साबित किया है.’
उन्होंने आगे कहा, ‘त्रिपुरा में लगातार बीजेपी जीती है. नागालैंड में हमें जीत मिली. कर्नाटक में मोदी की ब्रांड वैल्यू और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा और वर्तमान सीएम बोम्मई के काम को पसंद किया जा रहा है.’ आरक्षण को लेकर राजनीति पर कांग्रेस को घेरते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि दक्षिण भारत की आरक्षण नीति अलग है. और कांग्रेस छिप-छिपकर इसका विरोध कर रही है.
कांग्रेस के आरोप पर कि कर्नाटक चुनाव को ध्यान में रखकर राहुल गांधी पर कार्रवाई की गई है, धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि राहुल गांधी के निष्कासन का फैसला 13 मई को आ जाएगा. राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी द्वारा चलाए जाने वाले कैम्पेन के सवाल केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने ओबीसी समाज का अपमान किया था और क्योंकि ये अपराध है, इसलिए उनपर मुकदमा हुआ था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BJP, Dharmendra Pradhan, Karnataka, Karnataka Assembly Elections, Rising India
FIRST PUBLISHED : March 29, 2023, 18:40 IST
Source link