हम आपको बता रहे हैं शहर में आज कहां क्या हो रहा है। यहां हर वह जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट्स से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट आपको मिलेगा।
.
सुविधाएं जो सीधे आपसे जुड़ी हैं
|
इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली
- सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक विजय नगर, झंडा चौक, बाग-ए-बहार, खानूगांव, हमीदिया रोड, अशोका कॉलोनी, दुर्गा नगर कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्र।
- सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक मनीषा मार्केट, शाहपुरा A सेक्टर, बसंत विहार, अमृतपुरी, गोपाल नगर, सर्वधर्म C सेक्टर, कांवेरी कॉलोनी, निर्मल नगर, वास्तु विहार, टैगोर नगर, राधाकुंज कॉलोनी, जेके टाउन, बीमाकुंज एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक आकृति ग्रीन, आईबीडी रॉयल, आईएसबीटी, 6 शेड एवं आसपास के क्षेत्र। पढ़ें पूरी खबर
|
आर्ट/कल्चर/एग्जीबिशन/ सभा
|
प्रणति कार्यक्रम
- मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा पांच दिवसीय प्रणति कार्यक्रम का आयोजन आज से रवींद्र भवन में शाम 6:30 बजे होगा। जिसमें आज सरोद वादक अमान-अयान अली की प्रस्तुति होगी। इसके अलावा शास्त्रीय गायन में विनायक तोरवी, विश्वविख्यात सितार वादक नीलाद्रि कुमार की प्रस्तुति होगी।
आर्ट फोटोग्राफी वर्कशॉप
- ‘विहान ड्रामा वर्क्स’ द्वारा 25 जून से भोपाल में फोटोग्राफी और कला को जोड़ती कार्यशाला ‘आर्ट फोटोग्राफी वर्कशॉप’ का आयोजन कर रहा है। जिसका संचालन मुंबई से विशेष रूप से आमंत्रित फोटोग्राफर ‘पद्मजा’ करेंगी। 28 जून तक चलने वाली यह कार्यशाला आरुषि, शिवाजी नगर में आयोजित की जाएगी।
फिल्म प्रदर्शन
- शौर्य स्मारक में आज सैन्य फिल्म ‘टेमिंग ऑफ स्नो ‘ का प्रदर्शन शाम 4 बजे किया जाएगा। इस फिल्म को देखने के लिए शौर्य स्मारक का टिकट लेना होगा।
|
कैंपस |
सीए फाउंडेशन की परीक्षा सितंबर में
- इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने सीए फाउंडेशन, इंटर मीडिएट सितंबर परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है।
- आईसीएआई सीए सितंबर परीक्षा 12 से 23 सितंबर के बीच होगी।
- आईसीएआई सीए फाउंडेशन परीक्षा 13, 15, 18 और 20 सितंबर को आयोजित की जाएगी।
|
आपके काम की जरूरी लिंक्स
Source link
Post Views: 38