One Died Due To Lightning In Tikamgarh – Amar Ujala Hindi News Live

जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
अस्तोन गांव के रहने वाले मोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि जब पुनु यादव अपने खेत में उर्द की बुवाई कर रहे थे। उसी समय आकाशीय बिजली चमकी और गिरी, जिससे पुनु यादव की मौके पर मौत हो गई। उन्होंने बताया कि तुरंत उनको लेकर टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद आज टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनों के सुपुर्द कर दी गई है।
वहीं टीकमगढ़ जिले के कुंडेश्वर रोड पर धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे दामोदर कुशवाहा और उनके दो अन्य साथी आकाशीय बिजली गिरने से घायल हो गए हैं। दामोदर कुशवाहा ने बताया कि बीती शाम अचानक तेज पानी और गरज के साथ बादल चमके और आकाशीय बिजली गिरी पानी से बचने के लिए वह पेड़ के नीचे खड़े थे, तभी तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें 108 एंबुलेंस की सहायता से टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय लाया गया है जहां पर तीनों का उपचार जारी है।
Source link