Nurses of district hospital reached collector’s office | जिला अस्पताल की नर्सें पहुंची कलेक्टर कार्यालय: कहा- आश्वासन पर समाप्त किया था आंदोलन फिर भी नहीं दिया वेतन – shajapur (MP) News

जिला अस्पताल की नर्सें सोमवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंची और ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया कि हम लोगों ने गत वर्ष 10 सूत्रीय लंबित मांगों के लिए काम बंद हड़ताल की थी और स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन पर हड़ताल समाप्त कर उसी दिन काम पर लौट आए थे। फिर भी हम
.
सौंपे गए ज्ञापन में अस्पताल की नर्सों ने बताया कि नर्सिंग ऑफिसर्स एसोसिएशन के आवाहन पर लंबित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर समस्त नर्सिंग ऑफिसर्स ने 3 जूलाई 2023 से चरणबद्ध और 10 जुलाई से 15 जुलाई तक कामबंद हड़ताल की गई थी।
जिसकी सूचना भी नियमानुसार समस्त कार्यालयों में एक माह पूर्व दी गई थी। इसके बाद 16 जुलाई 2023 को स्वास्थ्य मंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बाद हड़ताल समाप्त कर उसी दिन प्रदेश के समस्त नर्सिंग ऑफिसर्स काम पर लौट आए थे।
लेकिन, शासन ने हड़ताल अवधि का वेतन नहीं दिया। हड़ताली नर्सिंग ऑफिसर्स की एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के आदेश भी जारी किए गए, जिससे प्रदेश के समस्त नर्सिंग ऑफिसर्स में रोष व्याप्त है। ज्ञापन में मांग की गई है कि उक्त हड़ताल अवधि वाला वेतन दिया जाए और वेतनवृद्धि रोकने के आदेश निरस्त किया जाए।
Source link