मध्यप्रदेश

The woman got her husband beaten up by her lover | महिला ने प्रेमी से पति को पिटवाया: घर चलाने पति गांव से शहर आया; पत्नी का दूसरे से शुरू हुआ अफेयर – Guna News


गुना में रिश्ते को तार-तार कर देने वाली अनोखी वारदात सामने आई है। एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति और रिश्तेदार के साथ गंभीर रूप से मारपीट की और बाद में प्रेमी के साथ भाग गई। शादी समारोह में यह पूरी घटना हुई। महिला के पति और रिश्तेदार को अस्प

.

घटनाक्रम के मुताबिक अशोकनगर जिले की पिपरई तहसील के मूडऱा कला निवासी अजय कोरी 21 जून को कोल्हुपुरा स्थित कबीरवाणी आश्रम में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचा था। इसी दौरान अजय की पत्नि सीता कोरी इंदौर से आ रही थी, जिसे लेने के लिए अजय और उसका चचेरा भाई लल्लू कोरी रुठियाई रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां वापस लौटने के दौरान अजय का आमना-सामना दिनेश कोरी नामक शख्स से हुआ, जो सीता का प्रेमी बताया जा रहा है। इसलिए अजय का उसकी पत्नि से रास्ते में मुंहवाद हुआ।

कुछ देर बाद कोल्हुपुरा स्थित समारोह स्थल पर पहुंचने पर दिनेश कोरी मौके पर पहुंच गए। उसने अपने एक अन्य साथी और अजय की पत्नि सीता के साथ मिलकर अजय कोरी और लल्लू कोरी पर लोहे के सरिया से हमला कर दिया। मारपीट की घटना में अजय कोरी और लल्लू कोरी को गंभीर रूप से चोटें आई हैं, जिन्हें जिला अस्पतल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद दिनेश कोरी और अजय की पत्नि सीता फरार हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि अजय कोरी छोटे से गांव में रहता है, लेकिन उसकी पत्नि शहर रहने की जिद कर रही थी। कुछ दिन पहले ही अजय मजदूरी करने के लिए गुना आ गया और किराये के कमरे में रह रहा था, तभी उसकी पत्नि और दिनेश कोरी के बीच प्रेम प्रसंग शुरु हो गया। अजय को संदेह हुआ और वह कमरा खाली कर अपने गांव चला गया। तबसे अजय कोरी और सीता के बीच गृहस्थी जीवन में खटास पड़ गई और अंत में मारपीट की यह जघन्य वारदात सामने आई है। पुलिस ने अब तक अजय कोरी की शिकायत पर केस दर्ज नहीं किया है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!