Long traffic jam due to waterlogging on roads, darkness in more than 240 colonies, digital payment fails at petrol pumps | मानसून की पहली बारिश: सड़कों पर पानी भरने से लंबा ट्रैफिक जाम, 240 से ज्यादा कॉलोनियों में अंधेरा, पेट्रोल पंपों पर डिजिटल पेमेंट फेल – Bhopal News

मानसून की दस्तक की खुशियों के बीच भोपाल में जलभराव और बत्ती गुल की परेशानियां भी शुरू हो गई हैं। रविवार रात हुई तेज बारिश से नाले-नालियां उफान पर आ गईं और कॉलोनियों में भी पानी भरने लगा। रात 9 बजे के बाद बिजली कड़कने से 62 फीडर ट्रिप हुए और शहर की 240
.
रात साढ़े 11 बजे तक नगर निगम के कंट्रोल रूम में जलभराव की 15 से ज्यादा शिकायतें पहुंचीं। इनमें तकरीबन हर बड़े क्षेत्र की शिकायतें शामिल थीं। रचना नगर पानी की टंकी के पीछे, करोंद, बरखेड़ा पठानी स्मार्ट सिटी दफ्तर के पीछे, निजामुद्दीन कॉलोनी, शाहपुरा की न्यू शिखर कॉलोनी में भी घरों तक पानी पहुंचने से लोग परेशान होते रहे।
तेज बारिश में वाहन चलाना हुआ मुश्किल, सड़कों पर जमा हुए पानी ने और बढ़ाई मुसीबत
इन इलाकों में गुल हुई बिजली
बिजली कड़कने से सबसे ज्यादा जंपर खराब होने की शिकायतें बिजली कंपनी को मिलीं। हालात ये हो गए कि 240 से ज्यादा कॉलोनियों में 1-3 घंटे तक बत्ती गुल रही। इनमें शाहजहांनाबाद, ईदगाह हिल्स, एयरपोर्ट रोड, बैरागढ़, होशंगाबाद रोड, शाहपुरा, कोलार रोड, डीआईजी बंगला, करोंद, गांधी नगर, जेल रोड की कॉलोनियां शामिल हैं।
वाई-फाई कनेक्शन फेल होने से पेट्रोल पंप पर दिक्कत
बारिश और तेज हवाओं के कारण पेट्रोल पंप के वाई-फाई कनेक्शन प्रभावित हुए। यहां डिजिटल ट्रांजेक्शन ठप हो गया। कैश नहीं होने के कारण कई वाहन चालकों को बिना पेट्रोल भरवाए ही लौटना पड़ा। देर रात तक व्यवस्था ठीक नहीं होने के कारण लोग परेशान होते रहे। टीन शेड में संचालित हो रहे छोला मंदिर थाने में रविवार रात पानी भर गया।
Source link