मध्यप्रदेश

Power went off during CM Mohan’s program | सीएम मोहन के कार्यक्रम में गुल हुई बिजली: अंधेरा होते ही भारत माता जय के लगे नारे, सप्लाई बहाल होने तक मुस्कुराते रहे सीएम – Bhopal News

राजधानी के मानस भवन में एक संस्था के कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम मोहन यादव। इसी कार्यक्रम में सीएम का उद्बोधन शुरू होते ही बिजली गुल हो गई।

राजधानी में रविवार की रात अचानक तब बिजली गुल हो गई जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक संस्था के कार्यक्रम में मौजूद रहे। जैसे ही सीएम यादव इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलने के लिए खड़े हुए, अचानक बिजली गुल हो गई और तब वहां मौजूद लोगों ने भारत

.

दरअसल, मानस भवन में यह कार्यक्रम विद्यार्थी परिषद के संस्थापक शालिगराम तोमर की स्मृति में नवलय संस्था द्वारा आयोजित किया गया था। यहां बिजली सप्लाई बहाल होने के बाद सीएम यादव ने कहा कि शालिगराम तोमर ने विद्यार्थी परिषद के एक-एक विद्यार्थी को गढ़ने का कार्य किया। उन्होंने कार्यकर्ता की गलतियों को क्षमा कर उनके अंदर छिपी अच्छाइयों को निखारने का कार्य किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आपातकाल में जो कार्यकर्ता जेल में थे, उनके परिवारों से जीवंत सम्पर्क कर उनका उत्साह बनाये रखने में शालिगराम तोमर ने प्रमुख भूमिका निभाई। शालिगराम को 1978 में ‘अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद’ का दायित्व सौंपा गया। उन्होंने महाकौशल, मध्यप्रदेश, उड़ीसा तथा उत्तर प्रदेश में विद्यार्थी परिषद के कार्य को मजबूत किया। इस दौरान बने कई कार्यकर्ताओं ने भविष्य में राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में प्रतिष्ठा प्राप्त की।

कार्यक्रम के दौरान बिजली गुल हो गई।

कार्यक्रम के दौरान बिजली गुल हो गई।

छात्राओं और महिला कार्यकर्ताओं पर पैनी नजर रखते थे शालिगराम

वरिष्ठ नेत्री एवं समाज सेवी डॉ. मल्लिका नड्डा ने कहा- शालिगराम तोमर छात्राओं और महिला कार्यकर्ताओं के कार्यों पर भी पैनी नजर रखते थे। उनसे न केवल कार्य करने की प्रेरणा मिली बल्कि देश सेवा की सीख भी मिली। वह महिला कार्यकर्ताओं और छात्राओं को आगे कार्य करने का अवसर देना चाहते थे।

नड्डा ने कहा कि शालिगराम कहते थे कि केवल राजनीतिक क्षेत्र का ही चयन नहीं करना चाहिए बल्कि अलग-अलग क्षेत्रों में अपना भाग्य आजमाएं और जिस क्षेत्र का चयन करें, उसमें लीडर की भूमिका निभाने का प्रयास करें। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि शालिगराम तोमर ने विद्यार्थियों के हित में असाधारण कार्य किया। उनका जीवन कठिन परिस्थितियों से भरा हुआ था।’

वरिष्ठ कार्यकर्ता सूर्यकांत केलकर को किया सम्मानित

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विद्यार्थी परिषद के वरिष्ठ कार्यकर्ता सूर्यकांत केलकर को शाल, स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र भेंट कर शालिगराम तोमर स्मृति राष्ट्र सेवी सम्मान से सम्मानित किया। समारोह में शालिगराम तोमर की धपत्नी शांता तोमर तथा परिवार के अन्य सदस्य, छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव, सांसद बृज मोहन अग्रवाल एवं जनप्रतिनिधि और संस्था के पदाधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शालिगराम की धर्मपत्नी शांता तोमर का शाल, स्मृति चिन्ह और श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नवलय अनुबोध पत्रिका का विमोचन भी किया।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!