देश/विदेश

Rising India Summit 2023 मंच से अयान मुखर्जी का ऐलान- ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 और 3 एक साथ बनेगी, जानें कब होगी रिलीज??

नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के मेकर और डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने बुधवार को राइजिंग इंडिया समिट 2023 में शिरकत की और उन्होंने ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 की सफलता के बाद आगे के प्लान की जानकारी दी. अयान मुखर्जी ने न्यूज18 इंडिया राइजिंग इंडिया समिट के मंच से ऐलान किया कि ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 और ब्रह्मास्त्र पार्ट 3 एक साथ बनेगी और संभव है कि तीन साल बाद यह फिल्म रिलीज कर दी जाएगी.

राइजिंग इंडिया समिट 2023 के मंच पर अयान मुखर्जी ने कहा कि ब्रह्मास्त्र के लिए रणबीर कूपर परफेक्ट थे और इस जनरेशन में रणबीर कपूर काफी बेहतरीन एक्टर हैं. अगर आपने ब्रह्मास्त्र फिल्म देखी होगी तो आपको पता चला होगा कि यह फिल्म काफी अलग थी और ओरिजनल कॉन्सेप्ट से बनी फिल्म थी. उन्होंने कहा कि ब्रह्मास्त्र पार्ट एक से मैं यूनिवर्स ऑफ सिनेमा का फाउंडेशन क्रिएट करना चाहता था. यह स्टोरी भारतीय इतिहास और अध्यात्म से काफी प्रभावित है.

Rising India 2023: डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद बोले- पठान ने बताया कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री अभी जिंदा है, जानें बॉयकॉट ट्रेंड पर क्या कहा?

अयान मुखर्जी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 और पार्ट 3 एक साथ बनाए जाएंगे. जब हम ब्रह्मास्त्र का पार्ट 1 बना रहे थे, तब मुझे यह नहीं पता था… हम स्क्रिप्ट लिखने के लिए थोड़ा समय लेंगे. हम ब्रह्मास्त्र को अच्छे से पहले लिखेंगे. उन्होंने कहा कि मैं अच्छी तरह से समझकर ब्रह्मास्त्र का आगे का पार्ट बनाऊंगा और तीन साल बाद फिल्म आएगी. गेमिंग सीरीज वाली फिल्मों को बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आगे अब यही करना है.

” isDesktop=”true” id=”5709241″ >

उन्होंने आगे कहा कि जब बाहुबली फिल्म रिलीज हुई, तभी हम ब्रह्मास्त्र पर काम कर रहे थे. क्या कोविड ने आपके प्लान को अपसेट किया? इस सवाल के जवाब में अयान ने कहा कि सच बताऊं तो कोरोना और लॉकडाउन की वजह से हमारा प्लान भले ही अपसेट हुआ, मगर इसने ब्रह्मास्त्र पर काम करने और सोचने के लिए ज्यादा वक्त दे दिया. आपकी फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रोमो की काफी ओलोचना हुई कि क्या बना दिया है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि जब फिल्म रिलीज हुई तो काफी अच्छे नंबर्स दिखे. 2022 में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई थी.

Tags: Ayan mukerji, Brahmastra movie, Rising India


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!