मध्यप्रदेश

MPPSC exam was held at 4 centers | 4 केन्द्रों पर हुई MPPSC की परीक्षा: पहली शिफ्ट में 1 हजार 283 उम्मीदवारों ने दिया पेपर, 457 अनुपस्थित रहे – Vidisha News

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा विदिशा में 4 केंद्रों पर हुई। एमएलबी गर्ल्स स्कूल, उत्कृष्ट विद्यालय, सम्राट अशोक टेक्निकल इंस्टिट्यूट डिग्री कॉलेज और पॉलिटेक्निक कॉलेज में दो शिफ्ट में एग्जाम हुआ।

.

4 परीक्षा केंद्रों में 1 हजार 740 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होना था। पहली शिफ्ट के प्रश्न पत्र में 457 और दूसरी शिफ्ट के प्रश्न पत्र में 472 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों जांच के बाद ही प्रवेश दिया गया। इस दौरान लड़कियों से चूड़ी कंगन, जूते-मोजे और हाथों से कलवा उतरवाया गया। जबकि लड़कों से बेल्ट, पर्स हाथों से चूड़ा और मोजे उतरवाए।

इन चार केंद्रों पर हुई परीक्षा

डिप्टी कलेक्टर और परीक्षा के नोडल अधिकारी संतोष बिटौलिया ने बताया कि विदिशा जिला मुख्यालय पर चार केन्द्रों पर एक साथ परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा केन्द्र शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल डंडापुरा केन्द्र में 500 परीक्षार्थियों में से पहली शिफ्ट में 368 उपस्थित हुए और 132 अनुपस्थित रहे।

जबकि दूसरी शिफ्ट में की परीक्षा में 364 उपस्थित और 136 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार परीक्षा केन्द्र उत्कृष्ट विद्यालय में 500 परीक्षार्थियों में से पहली शिफ्ट में 366 उपस्थित रहे और 134 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी शिफ्ट में 360 उपस्थित और 140 अनुपस्थित रहे।

सम्राट अशोक टेक्नोलाॅजिकल इंस्टीट्यूटी इंजीनियरिंग काॅलेज परीक्षा केन्द्र में भी 500 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। प्रथम प्रश्न पत्र में 381 उपस्थित और 119 अनुपस्थित रहें। जबकि दूसरी शिफ्ट में 376 उपस्थित और 124 अनुपस्थित रहे।

परीक्षा केन्द्र सम्राट अशोक टेक्नोलाॅजिकल इंस्टीट्यूटी पाॅलिटेक्निक काॅलेज में 240 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था। लेकिन, पहली शिफ्ट के प्रश्न पत्र में 168 उपस्थित हुए और 72 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार दूसरी शिफ्ट के प्रश्न पत्र में भी 168 उपस्थित हुए और 72 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

प्रथम शिफ्ट में 1 हजार 283 उम्मीदवार उपस्थित हुए

जिले के चार परीक्षा के केंद्र में 1 हजार 740 परीक्षार्थियों में से प्रथम प्रश्न पत्र में 1283 उपस्थित हुए, जबकि 457 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी शिफ्ट के प्रश्न पत्र में 1 हजार 268 परीक्षार्थी शामिल हुए और 472 अनुपस्थित रहे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!